रोटरी क्लब उदयपुर के सेवा कार्यों की शुरूआत
रोटरी क्लब उदयपुर नये सत्र की शुरूआत कल 1 जुलाई से रक्तदान एंव पौध वितरण के साथ होगी। संभाग के कटे, फटे होंठ एंव तालु रोगियों को इससे मुक्ति दिलानें हेतु इस सत्र 2013-14 में एक विशाल सर्जीकल चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
रोटरी क्लब उदयपुर नये सत्र की शुरूआत कल 1 जुलाई से रक्तदान एंव पौध वितरण के साथ होगी। संभाग के कटे, फटे होंठ एंव तालु रोगियों को इससे मुक्ति दिलानें हेतु इस सत्र 2013-14 में एक विशाल सर्जीकल चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
नव निर्वाचित अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि कल महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम, सेलिब्रेशन मॉल के साथ कल शाम 7 बजे पौध वितरण किया जाएगा। इस सत्र में इस बात का पूरा प्रयास किया जाएगा कि क्लब द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो से सेवा को कोई भी क्षेत्र न छूटें। इस सत्र में स्थायी प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एक नैत्र चिकित्सालय भी स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। आदिवासी युवाओं-युवतियों को देश की विकास की धारा से जोडऩे के लिए उन्हें टेबलेट व कम्प्यूटर प्रोजेक्ट के जरिये शिक्षित किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि व्यावसायिक ट्रेनिंग सेन्टर खोलकर उसमें असहाय बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मार्बल के आर्टिकल बनाने का व्यावसायिक प्रक्षिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा शहर के निर्धन ह्दय रोगियों को नि:शुल्क शल्य चिकित्सा उपलब्ध करायी जाएगी।
मेहता ने बताया कि इस वर्ष गीतांजलि हॉस्पीटल केचेयरमेन जे.पी.अग्रवाल, मंगलम एज्यूकेशन सेासायटी के चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, वर्धमान एज्यूकेशन सोसायटी के चेयरमेन शांतिलाल मारू, राजस्थान वन अधिकारी आर.के.जैन तथा इण्डियन ओवरसीज बैंक के मुख्य प्रबंधक आर.पी.सेतिया को क्लब के सेवा प्रकल्पों से जोड़ा है।
उन्होनें बताया कि क्लब द्वारा चलाये जा रहे स्थायी सेवा प्रकल्पों रोटरी गहन चिकित्सा एम्बुलैंस, रोटरी मोक्ष रथ, एम.बी.हॉस्पीटल में संचालित रोटरी आईसीयू कक्ष,सज्जननगर स्थित रोटरी वोकेशनल टे्रनिंग सेन्टर,रोटरी रेफ्रिजरेटेड मार्चरी बॉक्स का नियमित संचालन किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त इस सत्र में डायबिटीज, नेत्र, मेडीकल केम्प, नि:शुल्क शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर, ब्लड डोनेशन केम्प, पर्यावरण संरक्षण, एक्यूपंक्चर केम्प, रोटरी मेला, साक्षरता शिविर, गांव एंव स्कूलों को गोद लेकर उनका सर्वांगिण विकास करना जैसे सेवा कार्य किए जाऐंगे।
कार्यकाल की सफलता को लेकर प्रसादी का आयोजन
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सत्र 2012-13 के दौरान किये गये सेवा कार्यों के सफल आयोजन एंव क्रियान्वयन एंव सफल कार्यकाल की समाप्ति पर आज बोहरा गणेश मन्दिर पर प्रसादी का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि सेवा कार्यों की सफलता के पीछे बोर्ड एंव क्लब सदस्यों के साथ-साथ मीडिया का भी भरपूर सहयोग रहा जिस कारण यह कार्यकाल सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। उन्होनें इस सफल कार्यकाल के पीछे मुख्य रूप से सचिव ओ.पी.सहलोत, पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी,सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी सहित पूरे मीडिया का सहयेाग बताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal