शेक्षिक गुणवत्‍ता निर्माण के लिए नेक के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला शुरु


शेक्षिक गुणवत्‍ता निर्माण के लिए नेक के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला शुरु

नेक बेंगलौर के सहयोग से मोहनलाल सुखाडिया विश्‍वविद्यालय के इंटरनल क्‍वालिटी एश्‍याेरेन्‍स सेल की ओर से सम्‍बद्ध कालेज के प्राचार्यों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला बायोटेक सभागार में रविवार को शुरु हुई।

 

शेक्षिक गुणवत्‍ता निर्माण के लिए नेक के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला शुरु

नेक बेंगलौर के सहयोग से मोहनलाल सुखाडिया विश्‍वविद्यालय के इंटरनल क्‍वालिटी एश्‍याेरेन्‍स सेल की ओर से सम्‍बद्ध कालेज के प्राचार्यों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला बायोटेक सभागार में रविवार को शुरु हुई।

नेक प्रतिनिध्‍िा प्रो़ के रमा ने कहा कि कालेज यदि अपनी गुणवत्‍ता को नेक के साथ साझा करेंगे तो उन्‍हें शैक्षणिक उन्‍नयन के लिए ओर बेहतर अवसर मिलेंगे। इस काम के लिए कालेज प्रशासन को ना तो घबराना चाहिए और ना ही किसी तथ्‍य को छिपाना चाहिए।

शिक्षा में गुणवत्‍ता आज की सबसे अहम जरुरत है और सभी कालेजों को इसे मिशन के तोर पर ग्रहएा करना चाहिए। रमा ने कहा कि शिक्षक को आज अपना नजरिया बदलने की जरुरत हे तभी वह बच्‍चों को भी नया नजरिया दे पांएगे।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो बीसी छापरवाल ने कहा कि आज शिक्षामें सकल नामांकन अनुपात कम हो गया है। आज शिक्षा के प्रति जागरुकता बढी है और इसी के कारण रोजगार के नए अवसर भी खुले है।

राजस्‍थान विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो बीपी भटनागर ने कहा कि नेक की कार्यप्रणाली बेहद सहज ओर सरल है और हर कालेज को इसका एक्रिडिएशन करवाना चाहिए।

सुखाडिया विश्‍वविद्रयालय के कुलपति प्रो आइ्र वी त्रिवेदी ने इस अवसर पर नेक टीम को धन्‍यवाद देते हुए सुझााव दिया कि ए ग्रेड मिलने के बाद सुविवि से सम्‍बद्ध कालेजो में भी गुणवत्‍ता सुधार हा इसके लिए नेक का प्रयास प्रशसंनीय है ओर इसके लिए सतत सुविधाएं उपलब्‍ध करवाते रहे।

कार्यक्रम समन्‍वयक तथा प्रबन्‍ध अध्‍ययन संकाय के निदेशक प्रो करूणेश सक्‍सेना ने अतिथियों का स्‍वागत करते हुए कार्यशाला की पूरी रूपरेखा प्रस्‍तुत की।

दोपहर के सत्रों में प्रो छापरवाल, प्रो एन लक्ष्‍मी आदि ने विस्‍तार से गुणवत्‍ता क्रियान्‍वय की जानकारी दी तथा संवाद सत्र में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। सोमवार को दूसरे दिन भी काय्रशाला जारी रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags