राज्य के आयुर्वेद विशेषज्ञों की कार्यशाला प्रारंभ


राज्य के आयुर्वेद विशेषज्ञों की कार्यशाला प्रारंभ

आयुर्वेद विभाग द्वारा जन स्वास्थ सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के लिए विशेषज्ञ सेवाएं दिए जाने हेतु आयुर्वेद समितियों का प्रारंभिक गठन कर विशेषज्ञ आयुर्वेद चिक

 

राज्य के आयुर्वेद विशेषज्ञों की कार्यशाला प्रारंभ

आयुर्वेद विभाग द्वारा जन स्वास्थ सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के लिए विशेषज्ञ सेवाएं दिए जाने हेतु आयुर्वेद समितियों का प्रारंभिक गठन कर विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में रखा गया जिसका शुभारम्भ आयुर्वेद विभाग के निदेशक उज्जवल राठोड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

विभाग के निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा की दो दिवसीय इस कार्यशाला में विशेषज्ञ समितियों का पंजीयन, प्रशिक्षण मापदंड एंव आई. ई. सी. सामग्री निर्मित किये जाने पर कार्ययोजना बनायी जाएगी, विभिन्न १४ विशेषज्ञ समितियों को विधिवत पंजीयन के उपरांत चिकित्सीय एंव अनुसंधात्मक गतिविधियों के लिए पी. पी. पी योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता केंद्र एंव राज्य सर्कार के माध्यम से दी जा सकेगी।

कार्यशाला के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने सभी संभागीय एंव अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न विशेषज्ञ समितियों के समन्वयक डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य एंव कार्ययोजना के सम्बन्ध में बताया की राजस्थान प्रान्त के विभिन्न क्षेत्रों अलवर, भरतपुर, अजमेर, भिल्वारा, बाड़मेर, बांसवाडा, गंगानगर, चुरू, झुंझुनू, जयपुर, जोधपुर, डूंगरपुर, कोटा, बूंदी, बीकानेर, टोंक से ४० से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं.

आयुर्वेद एंव भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान – सरकार के प्रमुख शासन सचिव, श्रीमान अशोक शेखर दिनांक २७.१०.२०१२ को कार्यशाला संबोधित करेंगे.

बालरोग, उदररोग, क्षारसूत्र, स्त्रीरोग, रसायन, श्वसन, संसथान के रोग, मूत्र रोग, चर्मरोग, पंचकर्म, ह्रदय रोग, मानस रोग, वनोषधी विज्ञानं, वातरोग, पांडूकामला जैसी व्याधियों की विशेषज्ञ सेवाएं दिए जाने के लिए कार्यशाला के माध्यम से योजना बनायीं जाएगी और विभाग को प्रस्तुत की जाएगी.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags