राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर में आयोजित आईटी फेस्टिवल में उदयपुर के स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड को मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड प्रदान किया। इसके तहत स्टार्टअप को 50 लाख रुपए की अनुदान राशि दी गई।
ईएफ पॉलिमर कंपनी के फाउंडर्स नारायण, पूरण और अंकित ने बताया कि फसल अमृत नाम से एक उत्पाद तैयार किया है, जो कम पानी में ज्यादा पैदावार देने का काम करता है। ये पौधों में नमी बनाए रखने का काम करता है, जिससे वो सूखते नहीं हैं। फसल अमृत को राष्ट्रपति भवन से भी देश का सबसे बेस्ट इनोवेशन अवार्ड मिल चुका है।
सरकार के साथ जुड़कर करेंगे किसानों की मदद
अंकित ने बताया कि ये अवार्ड उनकी कंपनी के लिए गेमचैंजर साबित होगा, इस प्रोग्राम से उन्हें सरकार के साथ जुड़कर ज्यादा से ज्यादा किसानों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी। वहीं, देश के अलावा इस उत्पाद को वे विदेशों में भी भेज रहे हैं। जापान, यूएसए जैसे 10 से ज्यादा देशों के लोग अभी इसको काम में ले रहे हैं। अंकित और उनकी पूरी टीम ये अवार्ड मिलने से उत्साहित है।
अंकित ने बताया कि इस स्टार्टअप की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2018 में की थी। इसके 2 साल बाद ही लॉकडाउन लग गया। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी। ये उत्पाद किसानों को बहुत पसंद आया। राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों में इसकी अच्छी डिमांड है। ये फसलों को सूखने से बचाता है इसलिए किसानों की ज्यादा पानी पिलाने की समस्या दूर हुई है। उनका मकसद भी इस उत्पाद को देश व दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है ताकि हर किसान को इसका लाभ मिले।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal