राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी पहुंची उदयपुर
बाल दिवस सप्ताह के तहत उदयपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सेफ स्कूल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मनन चतुर्वेदी ने बालिकाओ को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया साथ ही महिला कानूनों की भी जानकारी दी।
बाल दिवस सप्ताह के तहत उदयपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सेफ स्कूल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मनन चतुर्वेदी ने बालिकाओ को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया साथ ही महिला कानूनों की भी जानकारी दी।
इस दौरान स्कूली बालिकाओ ने उनके साथ हो रही समस्याओं को भी बे झिजक मनन के सामने रखा। आयोग अध्यक्ष ने भी बालिकाओ को अपने अंदर की आत्मसम्मान की शक्ति को जागृत करने ओर समस्याओं का चतुराई के साथ मुकाबला करने का हौंसला दिया। बालिकाओ ओर मनन चतुर्वेदी के साथ हुए सवाल जवाब के दौर में एक बालिका द्वारा ऑटो चालकों द्वारा की जा रही बदसलूकी की भी शिकायत की गई, जिस पर मनन द्वारा कार्यक्रम में मौजूद यातायात डिप्टी भंवर सिंह हाड़ा को बालिकाओ को हो रही समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए कहा गया।
मनन ने कहा कि बालिकाएं आईने के सामने अपनी खूबसूरती के साथ ही खुद में छुपी शक्ति का भी आंकलन करे, उन्होंने कहा कि हर जगह उनकी रक्षा के लिए कोई खड़ा नही रहेगा हमे खुद अपनी रक्षा के लिए स्वयं में यह काबलियत ओर होंसला पैदा करना पड़ेगा। इस दौरान मनन ने सरकारी और नीजि स्कूलों में 15 दिन के अंदर चाइल्ड राइट क्लब बनाने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, एसपी आर.पी. गोयल, यूनिसेफ के संजय कुमार निराला, स्कूल प्राचार्या उर्मिला त्रिवेदी ने बाल संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal