उदयपुर में राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 14 मार्च से


उदयपुर में राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 14 मार्च से

आयुर्वेद विभाग निदेशक मोहम्मद यासीन पठान ने कहा है कि सभी प्रकार की व्याधियों के उपचार में सफल आयुष पद्धतियों की महत्ता जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय आरोग्य मेला उदयपुर में आयोजित हो रहा है।

 

उदयपुर में राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 14 मार्च से

आयुर्वेद विभाग निदेशक मोहम्मद यासीन पठान ने कहा है कि सभी प्रकार की व्याधियों के उपचार में सफल आयुष पद्धतियों की महत्ता जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय आरोग्य मेला उदयपुर में आयोजित हो रहा है।

पठान 14 मार्च से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय आरोग्य मेले के संबंध में गुरुवार को मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य आयुष पद्धतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के साथ-साथ आयुर्वेद को अपनाने को प्रेरित करना भी है ताकि वह स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने मेले में अंचल में सहज प्राप्त आयुष औषधियों, जड़ी बूटी उत्पादों व औषधीय पादपों के प्रदर्शन व बिक्री की योजना की भी जानकारी दी और कहा कि इसके माध्यम से व्यक्ति अपने आस-पास के औषधीय पादपों का रोगों के उपचार में उपयोग कर सकेगा।

उन्होंने मीडिया को इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का भी आह्वान किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आरोग्य मेले के नोडल ऑफिसर व प्राचार्य प्रो. जी.एस.इन्दौरिया ने बताया कि आरोग्य मेला 14 से 17 मार्च तक सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक नगर-निगम के टाउनहॉल प्रांगण में आयोजित होगा। मेले का उद्घाटन राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के आतिथ्य में होगा। उन्होंने मेले की तैयारियों के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए कहा कि टाउन हॉल प्रांगण में 70 से अधिक स्टाल लगाये जा रहे है जिन पर देश की 50 उत्कृष्ट औषध निर्माण कम्पनियों के उत्पादों के प्रदर्शन किया जाएगा व रियायती दर पर बिक्री की जाएगी। प्रेस वार्ता दौरान राजसमंद के जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. शोभालाल औदिच्य के साथ ही कई आयुर्वेद चिकित्साधिकारी व मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

ग्रीन हाउस में होगा जड़ी बूटियांे का जीवंत प्रदर्शन:

आरोग्य मेले में विभाग द्वारा एक ग्रीन हाउस का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमें उदयपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में पाई जाने वाली वनस्पतियों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही युवा उद्यमियों को जड़ी-बूटियों से बनने वाले टेबलेट, सीरप, केप्सूल, तेल, अवलेह एवं पाक बनाये जाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा। निजी वाटिकाओं, उद्यानों में औषध पादपों को लगाने के इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं के लिये औषध पादपों के लिये विक्रय की भी व्यवस्था की जाएगी।

4 दिनों में होंगे 16 व्याख्यान:

आरोग्य मेले में 16 अलग-अलग विषय विशेषज्ञों के माध्यम से आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित व्याख्यान भी दिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 मार्च को प्रो.मेधावीलाल शर्मा, डॉ. निसार अहमद व प्रो. चक्रपाणी शर्मा, 15 मार्च को डॉ. राजेश भारद्वाज, डॉ.शौकत अली, डॉ. सतीश शर्मा, प्रो. महेश दीक्षित, डॉ.बबीता रशीद का, 16 मार्च को डॉ. दुर्गादेवी अरोड़, डॉ. रूपराज भारद्वाज, प्रो.राधेश्याम शर्मा, डॉ. पीयूष त्रिवेदी व डॉ. रामपाल सोमानी का तथा 17 मार्च को डॉ. जे.डी.दरयानी, वैद्य सुरेश चंद्र शर्मा व प्रो. राज्यवर्धनसिंह राव का व्याख्यान होगा।

निःशुल्क परामर्श व औषध वितरण:

प्रो. इंदौरिया ने बताया कि मेले में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को चिकित्सा परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। साईटिका, माइग्रेन, डायबिटीज, उदर रोग, अस्थि संधियों के रोग, रक्त विकार एवं अन्य जीर्ण एवं जटिल रोगो के उपचार एवं परामर्श हेतु आरोग्य मेला स्थल पर जनसामान्य के लिये विशेषज्ञ सेवाऐं निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी साथ ही मेला स्थल पर पंचकर्म एवं क्षारसूत्र का विशेष परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

…और सुबह-सुबह होगा योगाभ्यास भी:

प्रो. इंदौरिया ने बताया कि 15 से 17 मार्च तक सुबह 7 से 8 बजे तक आमजन के लिए मेलास्थल पर योगाभ्यास भी कराया जाएगा। इसमें योग विशेषज्ञों द्वारा योग विषयक जानकारी देते हुए यौगिक क्रियाओं का निःशुल्क अभ्यास कराया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags