खादी ग्रामोद्योग मुम्बई एवं राजस्थान आदिमजाति सेवक संघ द्वारा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 8 दिसम्बर से टाऊनहॉल प्रारम्भ होगा। प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े 150 स्टाल लगाए जाएँगे। जानकारी देते हुए मेला संयोजक बनवारी लाल गौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारम्भ 8 दिसम्बर से टाउनहॉल में आयोजित किया जाएगा। मेला स्थल पर 100 स्टाल खादी एवं 50 स्टाल ग्रामोद्योग की होंगी जिन पर सुती, ऊनी, पॉली एवं सिल्क की खादी के वस्त्र, साडिय़ां, ड्रेस मटेरियल, शॉल, गद्दे, रजाईयां, तकियें, खादी ग्रामोद्योग से जुड़े आर्युवेद हर्बल उत्पाद, आचार, मुरब्बा, मसाले, हैण्डीक्राफ्ट के सामान, चर्म से बनी वस्तुएं आदि बिक्री हेतु प्रदर्शित होगी। मेले का उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों को बाजार प्रदान करना है। गौड़ ने बताया कि मेले में सूती, ऊनी खादी पर 25 प्रतिशत, पोलिस्टर खादी पर 20 प्रतिशत व रेशमी खादी पर 10-15 प्रतिशत की छूट रहेगी।