राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स चैंपियनशिप


राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स चैंपियनशिप

उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स असोसिएशन एवं विकलांग कल्याण समिति के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित 8वी राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन एम बी कॉलेज मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उदयपुर जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक ने शिरकत की।

 
राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स चैंपियनशिप

उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स असोसिएशन एवं विकलांग कल्याण समिति के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित 8वी राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन एम बी कॉलेज मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उदयपुर जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक ने शिरकत की।

उन्होने अपने उद्बोधन में खेल जगत की दिव्यांग प्रतिभाओं का स्वागत करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाए दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रशांत अग्रवाल ( नारायण सेवा संस्थान निदेशक) ने खिलाड़ियो का भरपूर उत्साह वर्धन किआ एवं तुरंत ही एक एम्बुलेंस एवं 4 व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी।

मेलडी माता परिवार के परम पूज्य गुरूजी अजित जी गंगावत ने आशीर्वचन प्रदान किए। एसोसिएशन अध्यक्ष लीना शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम के पैरा ओलम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया के कोषाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, अतिथि आशीष यादव ( अध्यक्ष, पैरा स्पोर्ट्स असोसिएशन राजस्थान), डॉ प्रदीप कुमावत, डॉ अरविंदर सिंह, श्रीमती पुष्पा कोठारी (निदेशक, कोठारी चेरिटेबल ट्रस्ट) , दीपेंद्र सिंह चौहान ( स्पोर्ट्स बोर्ड) का स्वागत किया।

मिडिया प्रवक्ता गौरव द्विवेदी ने बताया कि अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों जक्सिर सिंह व संदीप सिंह, एशियन गेम्स सिल्वर पदक विजेता ऋषिराज राठौड़ एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडी किरण टांक, महेंद्र टिंग़ु , महेश मेहरा व सुमन ढाका का सम्मान किया गया। एवं आयोजन समिति सचिव भरत कुमावत, मुकेश माधवानी ( उपाध्यक्ष, एसोसिशन), ग़ोविन्द सिंह राठौड़ ( सचिव, एसोसिएशन) व ओपी महात्मा मौजूद रहे।

मिडिया प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया कि पहले दिन हुई प्रतियोगिता में क्रमशः भाला फेंक में पुरुष वर्ग श्रेणी एफ 37 मदन लाल गोल्ड, भाला राम सिल्वर व ऋषिराज कांस्य विजेता, एफ-11 में सिद्धार्थ गोल्ड, आनंद राम सिल्वर व प्रेम सिंह कांस्य पदक विजेता , एफ-12 में अक्षय कुमार गोल्ड , जावेद सिल्वर पदक व वीरेंद्र सिंह कांस्य पदक विजेता, एफ 13 में रणजीत सिंह गोल्ड, प्रदीप सिंह सिल्वर व संदीप कुमार कांस्य विजेता रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags