जश्न ऐ विलादत हज़रत अली पर आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम


जश्न ऐ विलादत हज़रत अली पर आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम

अजंता गली स्थित शिया जामा मस्जिद में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 
jashn e ali

उदयपुर 25 जनवरी 2024। कल बुधवार शाम पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद (स. अ.) के दामाद और पहले इमाम हज़रत अली (अ.) की योम- ए-पैदाइश पर उदयपुर की अजंता गली स्थित शिया जामा मस्जिद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम महफ़िल ए मिलाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजस्थान के कई जिलो के आलिमो और धर्मगुरुओ ने हिस्सा लिया। 

shia jama masjid udaipur

उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से मौलाना जावेद आबदी ने शिरकत करते हुए हज़रत अली के किरदार पर रौशनी डाली और हज़रत अली की शान में कसीदे पेश किये। 

jashn e viladate ali udaipur

जश्न कमिटी के सदर सैयद मजहर रिज़वी ने बताया की इस आयोजन में मौलाना काज़िम, मौलाना जीशान, मौलाना जेनुल ईबा, मौलाना शब्बीउल हसन,  मौलाना जहूर ईमाम, मौलाना अली हुसैन, मौलाना हैदर बिजनौरी, मौलाना गाफिर अब्बास, मौलाना नकी हुसैन, मौलाना पयम्बर रज़ा, मौलाना अली ईमाम,  मौलाना अली हैदर, मौलाना जरीफ हैदर, मौलाना एतशाम हुसैन आदि मौलाना ने अपने अपने कलाम पेश किये।

इस्लामी कैलेंडर का किया विमोचन

calender

इस अवसर पर वर्ष 2024 के लिए इस्लामी कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। उदयपुर में बाहर से तशरीफ़ लाये मौलाना काज़िम, मौलाना फ़िरोज़ मिर्ज़ा, सैयद सिब्तैन हैदर, अब्बास रिज़्वी, फ़िरोज़ नाथ ने कैलेंडर का अनावरण किया। 

shiya jama masjid udaipur

जश्न कमिटी के सदर सैयद मजहर रिज़वी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मौलाना फिरोज मिर्जा की अध्यक्षता में सम्पन हुए जबकि महफ़िल का संचालन मौलाना हैदर बिजनोरी ने किया। वहीँ इस अवसर पर सामूहिक नियाज़ का इंतेज़ाम किया गया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal