राज्य स्तरीय राजस्थान युवा सम्मेलन 22 सितंबर को
अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स युवा शाखा राजस्थान के तत्वावधान में आगामी 22 सितंबर को भीलवाड़ा के शास्त्री नगर सिथत सूर्य महल में महापुरूषों के शाब्दिक वर्ष 2013 में रूपमुनि म.सा. के सानिध्य में आयोजित होने वाले एक दिवसीय राज्य स्तरीय राजस्थान युवा सम्मेलन की तैयारिया अंतिम चरणों में है।
अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स युवा शाखा राजस्थान के तत्वावधान में आगामी 22 सितंबर को भीलवाड़ा के शास्त्री नगर सिथत सूर्य महल में महापुरूषों के शाब्दिक वर्ष 2013 में रूपमुनि म.सा. के सानिध्य में आयोजित होने वाले एक दिवसीय राज्य स्तरीय राजस्थान युवा सम्मेलन की तैयारिया अंतिम चरणों में है।
सम्मेलन में प्रदेश भर के 2 हजार एंव उदयपुर से संभागीय अध्यक्ष अरविन्द जारोली के नेतृत्व में करीब 250 से अधिक युवा भाग लेंगे। युवाओं के इस महाकुभ में युवा धर्मगुरू से धार्मिक शिक्षा लेकर धर्म की उन्नति के लिए आगे आऐंगे।
प्रान्तीय अध्यक्ष संजय भण्डारी ने बताया कि धर्म से विमुख होते जा रहे युवाओं को धर्म की ओर मोडऩे के प्रयास के कदम की प्रथम सीढ़ी के रूप में इस समेलन को प्रदेश स्तर पर देखा जा रहा है। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त युवाओं में जैनत्व संस्कारों एंव धर्म के प्रति आस्था में अभिवृद्धि,परिवार एंव समाज के प्रति समर्पण, साधु-साध्वियों की सेवा यात्रा में युवाओं की भूमिका,युवक-युवतियों द्वारा जैनेतर समाज में विवाह पर रोक,जैन समाज मे आडबरों एंव फिजूलखर्ची पर रोक,संगठन का गांव-गांव तक विस्तार,शिक्षा एंव स्वाध्याय के प्रति जागरूकता एंव शिविर लगाना आदि मुद्दों पर अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिये जाऐंगे। समेलन में टीवी कलाकार एंव तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एवं प्रयात कवि शैलेष लोढ़ा मुय वक्ता के रूप में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव संयोजक दिनेश मेहता ने बताया कि इस समेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के चेयमेरन मुकेश मोदी, जैन कॉन्फ्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चोर्डिया,जैन कॉन्फ्रेन्स के प्रान्तीय अध्यक्ष कवंरलाल सूर्या,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अतुल जैन,राष्ट्रीय युवा महामंत्री प्रशान्त जैन, राष्ट्रीय युवा वरिष्ठ मंत्री विपुल जैन, प्रान्तीय महामंत्री गौतम दक, सह-संयोजक पिन्टू बीलवाड़ीया उपस्थित रहेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal