राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर मे


राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर मे

उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 मई को बी.एन. विश्वविद्यालय तरणताल में राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 28 मई रविवार को सुबह सात बजे प्रारम्भ होगी। जिसका औपचारिक उद्घाटन 28 मई को ही शाम 4:00 बजे बी.एन. तरणताल पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, युआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, समाजसेवी दिनेश भटृ, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, चैयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, विधायक नानालाल अहारी, दलीचंद ड़ागी एवं तैराकी संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी मे होगा।

 
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर मे
उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 मई को बी.एन. विश्वविद्यालय तरणताल में राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 28 मई रविवार को सुबह सात बजे प्रारम्भ होगी। जिसका औपचारिक उद्घाटन 28 मई को ही शाम 4:00 बजे बी.एन. तरणताल पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, युआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, समाजसेवी दिनेश भटृ, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, चैयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, विधायक नानालाल अहारी, दलीचंद ड़ागी एवं तैराकी संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी मे होगा।
प्रतियोगिता को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान जूनियर एवं सब-जूनियर तैराकी टीम का चयन भी किया जाएगा। यह टीम पूना में आगामी 28 से 30 जून और 03 से 06 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर एवं सब-जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता में बालक और बालिकाएं वर्ग की स्पद्र्धाएं होनी है। इसमें राजस्थान के 25 जिलों से 300 तैराक प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर मे
राज्य स्तर पर 25 से ज्यादा नये किर्तिमान बनने की संभावना
 
चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर 25 से ज्यादा नये किर्तिमान बनने की पूर्ण संभावना है। उदयपुर के जुड़वा भाई तैराक रितांश और रितांक खण्डेलवाल ने गत वर्ष चैम्पियनशिप जीती थी और इस वर्ष भी जीतने की संभावना है। इसके साथ ही वसुन्धरा सिंह चौहान, दिव्यदेव सिंह एवं तेजेन्द्र सिंह के भी नये किर्तिमान स्थापित करने की संभावना है।
यह होगा प्रतियोगिता का प्रारूप
सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बालक और बालिका समूह को चार आयु वर्ग में बांटा गया है। इनमें प्रथम वर्ग 15-17, द्वितीय 13-14, तृतीय 11-12, चतुर्थ 09-10 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं आवेदन कर सकेंगे। इनमें 15-17 आयु वर्ग में प्रतियोगी फ्री स्टाइल व बैक स्ट्रॉक, 13-14 बेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिले, 11-12 फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रॉक, बेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिल और 09-10 फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रॉक, बेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिले प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
राजस्थान टीम के चयन का मापदण्ड
 
तकनीकी निदेशक नरेश बुलिया ने बताया कि राजस्थान की तैराकी टीम में चयन के लिए प्रतियोगियों को राष्ट्रीय मापदण्ड अथवा नया राजस्थान कीर्तिमान अथवा व्यक्तिगत चौम्पियन में से किसी एक की पूर्ति करनी होगी। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे अन्तर्राष्ट्रीय तैराक महिपाल सिंह शेखावत विजेताओं का चयन करेगे। बुलिया ने बताया कि राजस्थान तैराकी के इतिहास मे पहली बार निर्णय को पारदर्शी बनाने के लिए स्र्टाटींग और फिनिंशिंग प्वाईंट पर इलेक्ट्रोनिक विडियो कैमरा लगाये गये है, साथ ही दोनों प्वाईंट पर 2-2 एससीडी भी लगाई गई है।
खिलाडियों के ठहरने, खाने, मैडल, किट, बस की व्यवस्था भामाशाहो द्वारा
सांई प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण राजस्थान से आ रहे खिलाडियों और अधिकारियों को रेती स्टेण्ड स्थित किसान भवन मे ठहराने की व्यवस्था कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा की गई है। चारों ही दिन खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों के नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था शिवानी मेमोरियल ट्रस्ट के कालूलाल जैन द्वारा, खिलाडियों को दिये जाने वाले 180 स्वर्ण, 180 रजत और 180 कांस्य पदको सहित स्पोर्टस किट की व्यवस्था होटल आरडेंसी इन द्वारा एवं खिलाडियों को किसान भवन से बी.एन. तरणताल तक लाने एवं ले जाने सहित उदयपुर भ्रमण की व्यवस्था के लिए आर.आर. डेण्टल कॉलेज की ओर से 4 बसे लगवाई गई है।
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर मे
खिलाडियों को मैडल प्रदान करने के साथ होगा भव्य समापन
प्रतियोगिता का समापन 30 मई मंगलवार को शाम को आयोजित भव्य पारितोषिक वितरण समारोह के साथ होगा। समापन समारोह मे उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़ सांसद सी.पी.जोशी, भारतीय तैराकी संघ के महासचिवव वीरेन्द्र नानावटी, विधायक प्रताप गमेती, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, राजसथान विद्यापीठ के वाईस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय वी.सी. डॉ. उमा शंकर शर्मा, महेन्द्रसिंह आगरिया,चैयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य सहित तैराकी संघ से जुडे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags