राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर में


राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर में

प्रतियोगिता के लिए बालक और बालिका समूह को चार आयु वर्ग में बांटा गया है। इनमें प्रथम वर्ग 15-17, द्वितीय 13-14, तृतीय 11-12, चतुर्थ 09-10

 
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 28 मई से उदयपुर में
उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 मई को बी.एन. विश्वविद्यालय तरणताल में राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रात: सात बजे प्रारम्भ होगी। राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान जूनियर एवं सब-जूनियर तैराकी टीम का चयन भी किया जाएगा। यह टीम पूना में आगामी 28 से 30 जून और 03 से 06 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर एवं सब-जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता में बालक और बालिकाएं वर्ग की स्पद्र्धाएं होनी है। इसमें राजस्थान के 25 जिलों से तीन सौ तैराक प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता का प्रारूप
आयोजन सचिव विनोद सनाढ्य ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बालक और बालिका समूह को चार आयु वर्ग में बांटा गया है। इनमें प्रथम वर्ग 15-17, द्वितीय 13-14, तृतीय 11-12, चतुर्थ 09-10 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं आवेदन कर सकेंगे। इनमें 15-17 आयु वर्ग में प्रतियोगी फ्री स्टाइलबैक स्ट्रॉक, 13-14 ब्रेस्ट  स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिले, 11-12 फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रॉक, ब्रेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिल और 09-10 फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रॉक, ब्रेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिले  प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई रखी गई है।
राजस्थान टीम के चयन का मापदण्ड
तकनीकी निदेशक नरेश बुलिया ने बताया कि राजस्थान की तैराकी टीम में चयन के लिए प्रतियोगियों को राष्ट्रीय मापदण्ड अथवा नया राजस्थान कीर्तिमान अथवा व्यक्तिगत चौम्पियन में से किसी एक की पूर्ति करनी होगी। इसके आवेदन के लिए प्रतियोगियों को जिला तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान से सम्पर्क करना होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags