राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न, उदयपुर द्वितीय स्थान पर
एस.आर्इ.र्इ.आर.टी. में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2012-13 का आखिरी सत्र कल (26-02-13) सम्पन्न हुआ। दो दिवस की प्रस्तुतियों में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रा.उ.मा.वि. भरतपुर व द्वितीय पर रा.फतह उ.मा.वि. (उदयपुर) रहे।
एस.आर्इ.र्इ.आर.टी. में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2012-13 का आखिरी सत्र कल (26-02-13) सम्पन्न हुआ। दो दिवस की प्रस्तुतियों में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रा.उ.मा.वि. भरतपुर व द्वितीय पर रा.फतह उ.मा.वि. (उदयपुर) रहे।
प्रथम दिन उदघाटन सत्र में राज्य के सातों संभागों से चुनी हुर्इ 7 युवा संसद में से चार का प्रस्तुतिकरण हुआ। ये चार प्रस्तुतियां रा. जवाहर उ.मा.वि. (अजमेर), रा.उ.मा.वि. बाबरा (पाली), मा.आ. रा.उ.मा.वि. भरतपुर व रा.फतह उ.मा.वि. (उदयपुर) द्वारा दी गर्इ।
समारोह में निर्णायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व विधायक, उदयपुर शहर तथा केन्द्रीय विधालयों के विशेषज्ञ थे। कार्यक्रम में देश व प्रदेश की समसामयिक समस्याओं पर गर्मागम बहस हुर्इ व विधेयक भी पारित होकर कानून बने। विपक्ष द्वारा कर्इ मुददों पर सत्ता पक्ष को जोरदार तर्कों व बहस द्वारा घेरा गया व विपक्ष द्वारा वाक आउट भी किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक मनोहर सिंह राजपूत ने बताया कि युवा वर्ग में लोकतांत्रिक परंपराओं की समझ तथा देश की ज्वलंत समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने, आदर्श नवीन पीढ़ी तैयार करने की दृष्टि से संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।
कल 26 फरवरी को रा.उ.मा.वि. बीसलपुर (जोधपुर), रा.बा.उ.मा.वि. मालवीय नगर (जयपुर) व रा.उ.मा.वि.खेरवाडा द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों व दल प्रभारी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र दिए गए और विजेता टीमों को शील्ड दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal