स्टेशन आधुनिकीकरण |कैटरिंग, छोटी रिटेल शॉप, ए टी एम, फूड कोर्ट
आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर स्टेशन सहित पुरे देश के अन्य 22 स्टेशनों पर एक साथ इनके आधुनिकीकरण के कार्य का शुभारम्भ किया. अजमेर में इस हेतु कार्यक्रम शाम 4.30 बजे मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला द्वारा आयोजित किया गया जिसमे अजमेर व उदयपुर सहित अन्य जगहों के बिल्डर्स व डेवलपर्स आमंत्रित किये गए. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक डी.कुमार सहित मंडल के शाखाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे. उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर में महाप्रबंधक अनिल सिंघल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बिल्डर्स, डेवलपर्स व विभागाध्यक्षों ने भाग लिया
आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर स्टेशन सहित पुरे देश के अन्य 22 स्टेशनों पर एक साथ इनके आधुनिकीकरण के कार्य का शुभारम्भ किया. अजमेर में इस हेतु कार्यक्रम शाम 4.30 बजे मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला द्वारा आयोजित किया गया जिसमे अजमेर व उदयपुर सहित अन्य जगहों के बिल्डर्स व डेवलपर्स आमंत्रित किये गए. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक डी.कुमार सहित मंडल के शाखाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे. उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर में महाप्रबंधक अनिल सिंघल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बिल्डर्स, डेवलपर्स व विभागाध्यक्षों ने भाग लिया.
सुरेश प्रभु ने अपने संबोधन में कहा की रि- डेवलपमेंट से इन स्टेशन के आधुनिकीकरण के साथ साथ यात्री सुविधाओं में भी विस्तार होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्टेशन की इमारत के पुनर्विकास के फलस्वरूप स्टेशन को एक iconic संरचना प्रदान करना संभव हो सकेगा. भीड़ मुक्त स्टेशन परिसर व स्टेशन परिसर में प्रवेश / निकास के लिए बड़े प्रवेश / निकास द्वार एवं सभी अनिवार्य सुविधाएं – कैटरिंग, छोटी रिटेल शॉप, वाशरूम, क्लॉक रूम, पैयजल, ए टी एम, फार्मेसी, फूड कोर्ट व इन्टरनेट इत्यादि सुविधाए मिलेंगी.
उल्लखनीय है की रेल मंत्रालय ने आधुनिकीकरण व कायाकल्प के लिए देश के 23 स्टेशनों को चुना है, इन 23 स्टेशनों में अजमेर मंडल का उदयपुर सिटी स्टेशन भी शामिल किया गया है, उदयपुर सिटी स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे का एकमात्र स्टेशन है जिसे इस सूची में शामिल किया गया है l इन 23 स्टेशनों में उदयपुर सिटी स्टेशन के अतिरिक्त हावड़ा,मुंबई सेंट्रल व चन्नई सेंट्रल सहित 19 अन्य स्टेशन शामिल है.
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने प्रेस वार्ता में बताया की उदयपुर सिटी स्टेशन पर 5 स्थानों पर कुल 10.35 एकड़ रेलवे भूमि को आधुनिकीकरण के लिए चिन्हित किया गया है, जो उदयपोल, जेल चौराहा तथा स्टेशन के सामने स्थित है, जिस पर मॉल, शोपिंग सेंटर, होटल आदि वाणिज्य के लिए प्राइवेट पार्टी द्वारा विकसित किया जायेगा. स्टेशन के आधुनिकीकरण के फलस्वरूप प्राथमिक रूप से यात्री सुविधाओं का स्तर बढेगा, ऐसा नए निर्माण, नवीनीकरण व स्टेशन भवन, प्लेटफार्म सतह, स्टेशन परिसर के आधुनिकीकरण के कारण होगा ताकि रेल यात्रिओं को और अधिक बेहतर सेवाए प्रदान की जा सकें. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए रेल मंत्रालय ने इन स्टेशनों पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएँ प्रदान किये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है. इसके अन्तेर्गत इच्छुक बोलीदाता(bidders) से इस कार्य के लिए निविदाये आमंत्रित की जायेंगी और PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के माध्यम से यात्री सुविधाएँ विकसित करायी जायेंगी l
रेलवे ने बोलीदाता के चयन व उसे इस परियोजना को सोंपे जाने के लिए दो चरण की प्रक्रिया को अपनाया जायेगा. प्रक्रिया अर्थात निमंत्रण चरण के पहले चरण में इच्छुक पार्टियों व योग्य प्रस्तावों और तकनीकी प्रस्तावों के साथ ‘चयनित परियोजना के लिए प्रस्ताव निमंत्रण दस्तावेज़ के प्रावधान के अनुसार आवेदन करेगा व जिसके बाद चयन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा.
उदयपुर सहित देश के 23 स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ दोबारा विकसित करने की जिम्मेदारी इच्छुक पार्टियों/ डेवलपर को सौंप कर 45 साल के लिए उनका पट्टा दिया जायेगा जिसमे निर्माण का समय भी शामिल होगा जिसमे लगभग 100 करोड़ रूपए के कार्य कराये जायेंगे. इन कंपनियों को रेलवे की आवंटित भूमि के इस्तेमाल का अधिकार होगा, इस पर होटल और अन्य सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी. डेवलपर रेलवे स्टेशन का विकास / पुनर्विकास, निर्माण और आधुनिकीकरण हेतु ही अधिकृत किया जायेगा तथा डेवलपमेंट एग्रीमेंट के अनुसार डेवलपर रेलवे को उचित भुगतान के लिए भी जिम्मेदार होगा. इस कार्य के निविदा दस्तावेज व अन्य जानकारी कल दिनांक 9.2.17 को रेलवे की वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in/tender/stationdevelopment पर अपलोड कर दिए जायेंगे l
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal