राज्यपाल के हाथों भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण


राज्यपाल के हाथों भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण

राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, समरसता एवं सम्पन्नता के लिए गॉव, गरीब एवं किसान का जीवन स्तर ऊंचा उठाने तथा महिलाओं एवं पिछडे वर्ग को हर क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता है।

 

राज्यपाल के हाथों भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण

राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, समरसता एवं सम्पन्नता के लिए गॉव, गरीब एवं किसान का जीवन स्तर ऊंचा उठाने तथा महिलाओं एवं पिछडे वर्ग को हर क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता है।

सिंह मंगलवार को उदयपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति श्री भैरोंसिह शेखावत की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात नगर निगम द्वारा आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व रानी रोड स्थित बोलार्ड पार्क में नवस्थापित श्री शेखावत की 9 फीट ऊंची एवं 726 किग्रा वजनी एवं 8.95 लाख लागत की कांस्य प्रतिमा का बटन दबाकर लोकार्पण किया।

राज्यपाल ने कहा कि श्री शेखावत एक बहुमुखी राष्ट्रीय व्यक्तित्व थे जिन्होंने देश को कुरीतियों, सती प्रथा एवं सामंतवाद से मुक्त करने की दिशा में लोक कल्याणकारी निर्णय लिये। वे स्पष्ट वक्ता होने के साथ ही किसान, गरीब एवं पिछ$डों के वास्तविक हितचिंतक थे। ऐसे महान व्यक्तित्व की मूर्ति के अनावरण के लिए वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

राज्यपाल के हाथों भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण

उन्होंने कहा कि व्यक्ति की सफलता किसी ओहदे से नहीं वरन पौरूष एवं इच्छाशक्ति से होती है। हमें देश एवं आमजन के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मेवाड वीर-वीरांगनाओं की भूमि है यहॉ प्रताप के शौर्य, भामाशाह के त्याग एवं वीरांगना पन्नाधाय के बलिदान व मीरा की भक्ति का वैभवशाली इतिहास विश्वभर में अद्वितीय है। आज के दौर में इन महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वाधीनता पश्चात देखे सम्पन्न एवं साफ सुथरे भारत के सपने को साकार करने की जरूरत है।

पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि राजस्थान के अग्रणी स्वरूप में निर्माण स्व. शेखावत की भूमिका अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में ऐसे महान लोगों की प्रतिमाएं स्थापित करना गौरवशाली है। यहॉ गोवर्धन सागर पार्क में विभूतियों की मूर्तियां स्थापित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।

राज्यपाल के हाथों भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण

विधायक नरपत सिंह राजवी ने श्री शेखावत की पहल की गई अन्त्योदय योजना को मौलिक स्वरूप में पुन: लागू किए जाने की बात कही। उन्होंने उदयपुर को हेरिटेज के विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थल के रूप में विकसित करने करने की पुरजोर सिफारिश की।

स्वागत उद्बोधन में नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने कहा कि मेवाड के गौरव के रूप में जाने जाते व्यक्तियों की प्रतिभाओं को स्थापित करने के लिए नगर निगम कृतसंकल्पित है। इस कडी में हाडी रानी की प्रतिमा का लोकार्पण भी शीघ्र प्रस्तावित है।

इस अवसर पर मूर्तिकार महावीर का पगडी एवं उपरना पहनाकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर विधायक दलीचन्द डांगी (मावली), फूलसिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पार्षद पारस सिंघवी, किरण जैन, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, प्रमुख समाजसेवी दिनेश भट्ट, कुंतीलाल जैन, प्रमोद सामर, दुल्हे सिंह सारंगदेवोत, तख्तसिंह, दलपत सुराणा, मनोहर सिंह कृष्णावत, तेजसिंह बानसी, बालू सिंह कानावत सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

समारोह में मौजूद प्रबुद्घजन एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का माल्यार्पण, पगडी एवं उपरने से अभिनंदन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags