कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम


कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

शहर की फतहसागर की पाल को मानो रविवार की खुशनुमा सुबह का ही इंतजार था। हवा के ठंडे झोंकों और पानी में आती-जाती लहरों के बीच पाल पर नारी शक्ति का संदेश देने इकट्ठा हुई 1500 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने इतिहास रच दिया। मौका था महिलाओं की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित ‘चिक्स कनेक्ट पावर रन मैराथन’ का। महिलाओं में जोश इतना था कि सुबह 8 बजे ही फतहसागर पाल का एक छोर नारी शक्ति के नारों से गूंज उठा। सफेद कैप में सजी महिलाओं ने ‘भारत माता की जय,’ ‘वंदे मातरम्’ सहित अन्य

 

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

शहर की फतहसागर की पाल को मानो रविवार की खुशनुमा सुबह का ही इंतजार था। हवा के ठंडे झोंकों और पानी में आती-जाती लहरों के बीच पाल पर नारी शक्ति का संदेश देने इकट्ठा हुई 1500 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने इतिहास रच दिया। मौका था महिलाओं की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित ‘चिक्स कनेक्ट पावर रन मैराथन’ का। महिलाओं में जोश इतना था कि सुबह 8 बजे ही फतहसागर पाल का एक छोर नारी शक्ति के नारों से गूंज उठा। सफेद कैप में सजी महिलाओं ने ‘भारत माता की जय,’ ‘वंदे मातरम्’ सहित अन्य जोशीले नारे लगा समां बांध दिया। यहां कदम से कदम मिले और कारवां बढता गया। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन का दौर चला व उसके बाद चार-चार का समूह दौड के लिए तैयार हो गया।

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने चिक्स कनेक्ट की फाउंडर हुर्रतुल मलिका ताज, शोभागपुरा सरपंच कविता जोशी, सुधा भंडारी, पूजा भंडारी, बिंदु शर्मा, मोनिका,सोनाली मारू सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुडी प्रोफेशनल्स व एंटरप्रेन्योर्स की मौजूदगी में ‘पावर रन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उदयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से आईं प्रतिभागी महिलाओं ने जबर्दस्त उत्साह दिखाते हुए दौड के पहले पडाव की ओर कूच किया।  कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लि.,के अलावा हेरिटेज गर्ल्स स्कूल, गोल्ड एन ब्लश पॉर्लर, टेक्नो एन जे आर कॉलेज,अरनोल्ड जिम, क्वीन्स कांर्सोट, अरबन कॉपरेटिव बैंक, पी बडी, एक्शन उदयपुर टीम, इनोवेटिंग हॉस्पिटालिटी,फोर्टिस हॉस्पिटल्स रेडिसन उदयपुर, पिंक्स एंड पिचेज, वेस्ट साइड, प्रोप्स गुरु, पुकार ग्रुप, ब्रुबैरी लेनी भट्ट डांस ऐकेडमी एवं एसआईसीपीएल आदि थे।

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

सेल्फी की मची होड:

मैराथन के पहले पडाव पर बने सेल्फी बूथ पर प्रतिभागी महिलाओं ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। फतहसागर के बेकग्राउंड तथा वहां रखे प्रोब के साथ विशेष सेल्फी प्वाइंट पर सबने सेल्फी ली जिन्हें फेसबुक पर हैशटेग चिक्स रन पर अपडोल करना था। सबसे यादगार क्षण वह रहा जब चालीस पार की महिलाओं के समूह ने हास्ययोग करते हुए सेल्फी ली।

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

गो ग्रीन एक्टिविटी:

इस पडाव को पार करते ही प्रतिभागी अगले पडाव की ओर रवाना हुए जिसका विषय ‘गो-ग्रीन’ था। यहां पर अपनी उपस्थित दर्ज कराते ही प्रतिभागियों ने वहां रखी बोतलों को आकर्षक ढंग से सजाया। उनमें मनी प्लांट लगाए व बोटल अपने साथ ले गए। कांसेप्ट यह था कि मनी प्लांट की तरह से लडकियां भी जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की करते हुए निर्बाध रूप से आगे बढें।

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

अंतिम पडाव बेहद दिलचस्प:

3.8 किलोमीटर की इस दौड का अंतिम पडाव दिलचस्प रहा। यहां पर कई टीमों के बीच मुकाबला बहुत करीबी रहा। तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साह बढाते हुए लोगों ने टीमों का स्वागत करते हुए हौसला बढाया। पहले पांच स्थानों पर रही टीमों को पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके अलावा जिन टीमों के साथी दौड में पीछे रह गए उनमें से भी व्यक्तिगत स्तर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। यहां स्लोगन स्पर्धा भी हुई जिसमें नारी शक्ति, नारी सशक्तीकरण आदि पर प्रतिभागियों ने सदर कविताएं, स्लोगन आदि लिखे।

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

पुरस्कार मिले तो खिले चेहरे:

अंतिम पडाव राजीव गांधी उद्यान पर विजेताओं के पहुंचने के कुछ देर बाद तक प्रतिभागियों के आने का क्रम चलता रहा। कुछ प्रतिभागी वॉक करके भी पहुंचे। राजीव गांधी उद्यान के बाहर बने विशेष स्टेज पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने भी धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन लिमिटेड के सीनियर मैनेजर सुदीप्तो, हैरिटेज गर्ल्स स्कूल की निदेशक सुधा भंडारी, एस आई सी पी एल की डायरेक्टर अंजु गिरी, टेक्नो एनजेआर कॉलेज की निदेशक श्रीमती मीरा सहित अन्य अतिथियों ने मैराथन की प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके अलावा गो ग्रीन की ओर से भी पांच पुरस्कार प्रदान किए गए। स्टेज पर बैंड अद्भुत की गीतों भरी पेशकश  ‘ओ री चिरैया..अंगना में फिर आना रे..’ सबको खूब पसंद आई। थ्रिलर डांस एकेडमी की बालिकाओं ने अपनी परफॉरमेंस से दिल जीत लिया। युवतियों व महिलाओं ने अपने अनुभव सुनाए और नारी सशक्तीकरण के नारे लगाए।

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

ये रहे विजेता 

व्यक्तिगत स्पर्धा में गुंजल जैन, दिव्या भटनागर, साक्षी अंजना, ललिता सिंघवी, सावित्री कुमावत को मैडल व ट्राॅफी दी गई। पोस्ट प्रतियोगिता की दस विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। समूह में एसएनवीवी व मेवाड स्टार ग्रुप, कूपन नंबर 246 व कूपन नंबर 287 टीम विजेता रहीं। ग्रो ग्रीन में फेंटास्टिक फोर, एवेंजर्स, टीम ममता, फेब फोर को पुरस्कार मिला जिन्होंने बोटल का सबसे अच्छा डेकोरेशन किया।

कदम से मिले कदम, दिखा नारी शक्ति का दम

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags