सर्व समाज के लिये शिक्षा क्षेत्र में बढ़ायेे कदम


सर्व समाज के लिये शिक्षा क्षेत्र में बढ़ायेे कदम

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी 

 
सर्व समाज के लिये शिक्षा क्षेत्र में बढ़ायेे कदम
बी. कॉम, एल.एल बी कर रही छात्रा मदनी शिफा खान को कर्जा हसना के तहत उसकी फीस के लिये 20 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की गई

उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने काजी वाड़ा स्थित कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी सर्व समाज के लिये शिक्षा के क्षेत्र में कदमों को निरन्तर गति दे रही है। सोसायटी की ओर से हर समाज को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये भरसक प्रयास किये जा रहे है।  

डॉ. अगवानी ने बताया कि उन सभी छात्राओं को जो आगे शिक्षा लेना चाहते है उनकी हर तरह से सोसाइटी सहायता देती आ रही हैं। आज भी बी. कॉम, एल.एल बी कर रही एक और छात्रा मदनी शिफा खान को कर्जा हसना के तहत उसकी फीस के लिये 20 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की गई ताकि शिक्षा पूरी करने के पश्चात यह कर्जा हसना पुनः सोसायटी को प्रदान किया जायेगा।    

इस अवसर पर मदनी शिफा खान ने कहा कि उनके जीवन का यही उद्देश्य है कि वो एक बेहतरीन जज बन कर समाज की खिदमत दे सकें। डाॅ. अगवानी ने बताया कि शीघ्र ही सोसायटी की ओर से फीस, बुक्स, कॉपी, स्टेन्शनरी, ड्रेस ओर शूज वितरण किया जायगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal