टूटेगी जंजीर दहलीज से बाहर कदम भी बढ़ेगा, पढ़ेगी बेटीयां तभी तो इतिहास बदलेगा

टूटेगी जंजीर दहलीज से बाहर कदम भी बढ़ेगा, पढ़ेगी बेटीयां तभी तो इतिहास बदलेगा

टूटेगी जंजीर दहलीज से बाहर कदम भी बढ़ेगा, पढ़ेगी बेटीयां तभी तो इतिहास बदलेगा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए इस स्लोगन लिखित पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक ने स्वतंत्रता सेनानी वी.पी. सिंह सस्थान द्वारा मुल्लातलाई के चंपा कॉलोनी स्थित आँगनवाडी केन्द्र मे आयोजित पोस्टर विमोचन एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम मे किया।

 
टूटेगी जंजीर दहलीज से बाहर कदम भी बढ़ेगा, पढ़ेगी बेटीयां तभी तो इतिहास बदलेगा

टूटेगी जंजीर दहलीज से बाहर कदम भी बढ़ेगा, पढ़ेगी बेटीयां तभी तो इतिहास बदलेगा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए इस स्लोगन लिखित पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक ने स्वतंत्रता सेनानी वी.पी. सिंह सस्थान द्वारा मुल्लातलाई के चंपा कॉलोनी स्थित आँगनवाडी केन्द्र मे आयोजित पोस्टर विमोचन एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम मे किया।

नन्हे बच्चों को टॉफिया बांटने के बाद बच्चों से बात करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर मलिक ने कहा कि जो बच्चे आंगनवाड़ी और स्कूल जा रहे है वो रोजाना आंगनवाडी और स्कूल जाए साथ ही हमेशा स्वच्छ भी रहे। उन्होने संस्था के पदाधिकारियो से भी कहा कि बच्चों के लिए लिए आंगनवाडी केन्द्र पर गेम्स की भी व्यवस्था करे, जिनसे उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी हो। पोस्टर का विमोचन करते हुए उन्होने कहा कि संस्था द्वारा एक बेहतरीन पोस्टर बनाया गया है जो इस छोटे से स्लोगन से बालिका शिक्षा को बढ़ावा और बाल विवाह रोकने का संदेश दे रहा है।

संस्था की संस्थापिका नीलिमा बारणा ने बताया कि कार्यक्रम मे 100 से ज्यादा बच्चों, महिलाओं और पुरूषो को वस्त्र वितरण किये गये। संस्था द्वारा अभी तक करीब 2000 से ज्यादा कपडे विभिन्न क्षैत्रों से एकत्रित किये गये थे जिन्हे कच्ची बस्तीयों और गरीब जरूरतमंदों को दिया जा रहा है, इसी कड़ी मे आज चंपा कॉलोनी मे वस्त्र वितरण किये गये।

सरकारी विभाग, थानो और स्कूल मे लगायेंगे पोस्टर

संस्था की सलाहाकर प्रियंका पाल सिंह ने बताया कि इस पोस्टर मे दर्शाया गया है कि बालिका का एक कदम दहलीज से बाहर शिक्षा की और बढ़ रहा है वहीं दूसरा कदम घर की दहलीज मे जंजीरो से बंधा है, जिसके पांव पर शादी की मेहन्दी लगी है। वर्तमान मे बालिकाओं के साथ यही हो रहा है। बेटीयों को शिक्षा से वंचित रखते हुए उनका बाल विवाह करवा दिया जाता है। इस मानसिकता को दूर करने के लिए इस पोस्टर को सरकारी विभागो, पुलिस थानो और सरकारी स्कूलों मे लगाया जायेगा।

अतिथियो ने बांटे वस्त्र

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक, संस्था की संस्थापिका नीलिमा बारणा, किरण भटृ, प्रियंका पाल सिंह, गिर्वा एसडीएम देस बन्धु, पार्षद आभा आमेटा, आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रमिला, महिला थाना कॉन्स्टेबल निरमा बिश्राई, परामर्शदाता पारूल त्यागी, समाजसेवी जुगनू गुस्सर, पंकज गुस्सर, राजकुमार प्रजापत, चन्द्र शंकर पाल आदि ने बच्चों, महिलाओं और पुरूषो को वस्त्र वितरण किये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal