चिरवा गाँव में अजगर आने से मचा हड़कंप
चिरवा गाँव मे घर मे आ अजगर जाने से वहाँ पर लोगो का जमावड़ा लग गया। वहाँ के लोगो ने वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के पदम सिंह राठौर को सूचना दी तब रेस्क्यू सोसाइटी के गजेन्द्र, नरेश, मर्दुल के साथ मौके पर गये और अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया अजगर लगभग 9 फ़ीट लंबा था
चिरवा गाँव मे घर मे आ अजगर जाने से वहाँ पर लोगो का जमावड़ा लग गया। वहाँ के लोगो ने वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के पदम सिंह राठौर को सूचना दी तब रेस्क्यू सोसाइटी के गजेन्द्र, नरेश, मर्दुल के साथ मौके पर गये और अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया अजगर लगभग 9 फ़ीट लंबा था।
वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के प्रेसिडेंट पदम सिंह राठौर ने बताया कि ये इंडियन रॉक पाइथन है जहाँ पहाड़ और नदिया होती है वहाँ पर ये पाया जाता है। इसके भोजन में खरगोश, मोर, सियार, बकरियां, कुत्ते और ऐसे जीव होते है जिनको ये आसानी निगल सके। भोजन की तलाश में ये अक्सर आबादी के आस पास आ जाता है।
अगर आपके पास इस तरह कोई जीव आ जाये तो आप तुरंत 9829597722,9414234826 पर कॉल कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal