मौज शोक पूरा करने के लिए चुराई बाइक, गिरफ्तार
उदयपुर 26 सितंबर 2019, अपने मौज शौक पूरा करने के लिए एक युवक ने मोटर बाइक चोरी कर डाली। अब सूरजपोल थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करीब एक महीने पहले इस युवक ने हीरो हौंडा मोटरसाइकिल आरजे 27 13 एम 1394 को टेकरी चौराहा से चोरी की थी।
उदयपुर 26 सितंबर 2019, अपने मौज शौक पूरा करने के लिए एक युवक ने मोटर बाइक चोरी कर डाली। अब सूरजपोल थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करीब एक महीने पहले इस युवक ने हीरो हौंडा मोटरसाइकिल आरजे 27 13 एम 1394 को टेकरी चौराहा से चोरी की थी।
सूरजपोल पुलिस थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया की गिरफ्त में आये युवक की पहचान 20 वर्षीय राहुल तेली पिता पूरनचंद निवासी भीमनगर थाना बयाना जिला भरतपुर हाल मुकाम होटल अनंता हिरणमगरी सेक्टर 6 के रूप में की गई है। राहुल ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया की उसने मौज शौक पूरा करने के मोटर साईकिल चुराई थी।
पुलिस ने बताया की उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी मोटर साईकिल चोरी का एक प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त से पुलिस की पूछताछ जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal