स्टोमिन इंडिया – 2: देश – विदेश की स्टोन टेक्नाॅलाॅजी का होगा प्रदर्शन

स्टोमिन इंडिया – 2: देश – विदेश की स्टोन टेक्नाॅलाॅजी का होगा प्रदर्शन

स्टोन हेल्प लाईन काॅर्पोरेशन द्वारा झीलो की नगरी मे सुखेर मार्बल मार्केट के बेदला सापेटीया रोड स

 

स्टोमिन इंडिया – 2: देश – विदेश की स्टोन टेक्नाॅलाॅजी का होगा प्रदर्शन

स्टोन हेल्प लाईन काॅर्पोरेशन द्वारा झीलो की नगरी मे सुखेर मार्बल मार्केट के बेदला सापेटीया रोड स्थित गोकूल गार्डन मे स्टोन टेक्नाॅलाॅजी फेयर का वृहद स्तर पर आयोजन होगा। 7 से 9 अक्टूबर तक होने वाले इस स्टोन टेक्नाॅलाॅजी फेयर मे देश – विदेश के मार्बल, माईनिंग, ग्रेनाईट इण्डस्ट्री तथा तकनीकी उद्योग से जुडे उद्योगपति एवं व्यापारी हिस्सा लेगे। इन तीन दिनों मे उदयपुर मे एक ऐसा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मंच तैयार होगा, जो आने वाले वर्षोे मे स्टोन, माईनिंग, मशीनरीज, मार्बल आर्टीकल मे होने वाले तकनीकी बदलावों मे एक मील का पत्थर साबित होगा।

स्टोमिन इंडिया – 2 के मुख्य कार्यकारी प्रबंधक मोहन बोहरा ने बताया भारत मे हाने वाले अन्य बडे फेयर मे हर एक व्यापारी नही जा पाते उनके लिए खास तौर से स्थानीय स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के समावेश के साथ ऐसा स्टोन एंड टेक्नाॅलोजी का फेयर लगाया जा रहा है, जिसमे नई टेक्नोलोजी के साथ ही कई इनोवेटीव प्रोडक्ट भी देखने को मिलेंगे। जिसके कारण व्यापारी अपने प्रोडक्ट मे सुधार करेंगे और उनके व्यापार मे भी वृद्धि होगी। बोहरा ने बताया कि यह फेयर मंदी से उबरने मे सहयोग तो करेगा ही साथ ही एक बडा फायदा यह भी मिलेगा कि अलग – अलग क्षैत्रो से आने वाले बिजीटर टू एग्जीबिटर और विजिटर्स टू विजिटर्स मे आपसी मेलजोल बढने से व्यापार विस्तार के नये रास्ते खुलेंगे।

Download the UT App for more news and information

स्टोमिन इंडिया – 2 के निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि करीब 3 लाख वर्ग फिट के एरिया मे 2 बडे डोम मे स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन सहित करीब 85 हजार वर्ग फिट के ऑपन एरिया मे 200 से ज्यादा स्टॉल्स पर मशीनरी, मार्बल ब्लॉक एवं बडे हेण्डीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित होंगे। स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन मे मार्बल, ग्रेनाईट, स्टोन, स्लेट्स, हेण्डीक्राफ्ट, माईनिंग एंड प्रोसंसिंग मशीन्स, स्पेयर पार्ट्स, डायमंड टूल्स, ऐब्रेसिव्स और अन्य कई वस्तुओं का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही इस एग्जिबिशन मे माईन्स ऑनर, प्रोसेसर्स, मेन्युफेक्चरर्स, आयातक, निर्यातक, ट्रेडर्स, ऐजेन्ट्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, सप्लायर्स, सर्विस प्रोवाईडर्स व अन्य व्यापारी सहित स्टोन इण्डस्ट्री से जुडे 7000 से अधिक व्यापारियों के हिस्सा लेने की संभावना है। यह एग्जिबिशन आर्किटेक, बिल्डर्स, माईन ऑनर, फेक्ट्री ऑनर, बिजनसमैन, आयातक, निर्यातक, कॉन्ट्रेक्टर सहित इस एण्डस्ट्री से जूडे लोगो के लिए व्यापार की नई संभावनाओं के रास्ते उपलब्ध कराएगी।

स्टोमिन इंडिया – 2: देश – विदेश की स्टोन टेक्नाॅलाॅजी का होगा प्रदर्शन

स्टोमिन इंडिया के सिटींग चेयरमैन किशोर सिधवानी ने बताया कि यहां के उद्यमी काफी इनोवेटीव है बस उन्हे देश-विदेश की नवीन तकनीक से रूबरू कराना है। सिधवानी ने बताया कि राजस्थान के पत्थरों को दूनिया मे सबसे ज्यादा बिकने वाला पत्थर बनाया जा सकता है और यही स्टोमिन का उद्देश्य है कि देश विदेश की टेक्नालोजी के माध्यम से स्टोन इण्डस्ट्री के लिए बेहतर विकल्प तैयार किये जाये। स्टोन इण्डस्ट्री में उपयोग होने वाली मशीनों, स्पेयर पार्टस, केमिकल्स, एब्रेसिव्स, सीएनसी मशीनों, गेंगसॉ मशीनों, ग्रेनाइट ब्लॉक कटर्स, माईनिंग मशीनों व अन्य आधुनिक मशीनों की उदयपुर व आस – पास मे भारी मांग है। एग्जिबिशन मे खास तौर से नवीन तकनीकों का प्रदर्शन और उनके बारे मे पूर्ण जानकारी सहित लाईव डेमों भी दिखाया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web