कोटा-असरवा एक्सप्रेस का सेमारी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ


कोटा-असरवा एक्सप्रेस का सेमारी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

सेमारी स्टेशन पर उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने असरवा-कोटा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया

 
semari

उदयपुर 7 अक्टूबर 2023 । कोटा- असरवा -कोटा एक्सप्रेस का सेमारी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ आज सेमारी स्टेशन पर उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा की गरिमामयी उपस्थिति में असरवा-कोटा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। 

इस अवसर पर मंडल परिचालन प्रबंधक भूपेश यादव, मंडल इंजीनियर संदीप डांगरा सहित अन्य रेल अधिकारी व  कर्मचारी उपस्थित थे।

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा-असरवा-कोटा (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक सेमारी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।     

गाडी संख्या 19821, असरवा-कोटा (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस रेलसेवा  रेलसेवा सेमारी स्टेशन पर 12.43 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19822, कोटा-असरवा  (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस सेमारी स्टेशन पर 01.33 बजे आगमन एवं 01.35 बजे प्रस्थान करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal