उदयपुर 10 जून 2023। उदयपुर शहर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुलाबबाग स्थित पार्क व फतह सागर की पाल के समीप "स्टॉप रेप" शीर्षक से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बलात्कार पीड़िता की मार्मिक स्थिति व बलात्कारी के बुरे हश्र को अपने अभिनय द्वारा समझाया।
इस दौरान बताया गया कि महिला रात में बाहर निकले तो मनचले उसके पीछे पड़ जाते हैं और बदतमीज़ी से लेकर बलात्कार तक कर सकते हैं। इसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन बलात्कारी को जब अपने कुकृत्य का अंजाम भुगतना पड़ता है तो उसकी स्थिति खराब हो जाती है।
नाटक की परिकल्पना मोहनलाल सुखाडिया विवि की छात्रा हिमाक्षी छतलानी ने की। नाटक में हिमाक्षी, चाहत मेहता, यशवी जैन, अश्लेशा छतलानी, राज सचदेव, दिव्या व्यास और वंदना भट्ट ने अपने जीवंत अभिनय से लोगों का दिल जीता। इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal