सख्ती, समझाइश और शिक्षण से लाएंगे स्वच्छता में प्रथम रैंकिंग


सख्ती, समझाइश और शिक्षण से लाएंगे स्वच्छता में प्रथम रैंकिंग

उदयपुर को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम लाने के लिए सख्ती, समझाइश और शिक्षण जरूरी है। यह विचार रविवार को आयोजित झील संवाद में व्यक्त किये गए। झील संरक्षण समिति के सहसचिव डॉ अनिल मेहता ने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता तो बढ़ी है, लेकिन यह जागरूकता एक्शन में परिणित नही हुई है। यदि हर नागरि

 
सख्ती, समझाइश और शिक्षण से लाएंगे स्वच्छता में प्रथम रैंकिंग

उदयपुर को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम लाने के लिए सख्ती, समझाइश और शिक्षण जरूरी है। यह विचार रविवार को आयोजित झील संवाद में व्यक्त किये गए। झील संरक्षण समिति के सहसचिव डॉ अनिल मेहता ने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता तो बढ़ी है, लेकिन यह जागरूकता एक्शन में परिणित नही हुई है। यदि हर नागरिक यह प्रण कर ले कि वह अपने परिसर के आसपास दस मीटर के क्षेत्र को साफ रखेगा व कचरे गंदगी का सही स्थान पर विसर्जन करेगा तो उदयपुर समग्र रूप से स्वच्छ बन जायेगा।

झील विकास प्राधिकरण के सदस्य तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि हर वार्ड में पार्षद की अध्यक्षता में वार्ड समिति का गठन होना चाहिये जो साफ सफाई के लिए जिम्मेदार बने। क्षेत्र के सफाई जमादार व सफाई कार्मिक इस समिति के निर्देशानुसार कार्य करे। कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही का अधिकार भी इस समिति के पास हो।

गांधी मानव कल्याण समिति के निदेशक नंद किशोर शर्मा ने कहा कि पॉलीथिन थैलियों से गंदगी बढ़ रही है। पॉलीथिन पर रोक आदतों में परिवर्तन से ही संभव है। इसके लिए मोहल्लों, स्कूलों, बाजारों में जाकर समझाइश के कार्यक्रम करने होंगे।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सिंह पुनिया तथा डॉ निष्ठा जैन ने कहा कि स्वच्छता मुहिम से महिलाओं को जुड़ना होगा। महिला ही पूरे परिवार को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर सकती है। शिक्षाविद कौशल रावल, द्रुपद सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता मुहिम से जोड़ना चाहिए। युवा वर्ग को अपने गली, मोहल्लों में स्वच्छता कार्य के समन्वयन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

संवाद से पूर्व नाथी घाट पर स्वच्छता श्रमदान हुआ। इसमे मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष् मानव सिंह, रामलाल गहलोत, द्रुपद सिंह, मोहन सिंह चौहान, दुर्गा शंकर पुरोहित, कौशल रावल, अनूप सिंह, डॉ निष्ठा जैन, तेज शंकर पालीवाल, नंदकिशोर शर्मा, डॉ अनिल मेहता ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal