स्ट्रोक के प्रति जागरूकता अभियान 4 नवम्बर को


स्ट्रोक के प्रति जागरूकता अभियान 4 नवम्बर को

अमेरिका में 31 वर्ष से भी ज्यादा अनुभव प्राप्त कर चुके न्यूरो इन्टरवेनशनल  Dr.Blaise Baxter एवं गीतांजली के न्यूरो एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा लकवे के लक्षण, रोकथाम, एवं उपचार से जुडी जानकारी से सबको अवगत कराया जाएगा। 
 
 
स्ट्रोक के प्रति जागरूकता अभियान 4 नवम्बर को
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा गीतांजली न्यूरोसाइंस सेंटर स्ट्रोक से जुडी जागरूकता मुहिम "BE FAST "

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा गीतांजली न्यूरोसाइंस सेंटर स्ट्रोक से जुडी जागरूकता मुहिम "BE FAST " को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है जिसका उद्देश्य लकवे से जुडी जानकारी आम लोगों तक पहुचाना है।

इसके अंतर्गत गीतांजली द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे अमेरिका में 31 वर्ष से भी ज्यादा अनुभव प्राप्त कर चुके न्यूरो इन्टरवेनशनल  Dr.Blaise Baxter एवं गीतांजली के न्यूरो एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा लकवे के लक्षण, रोकथाम, एवं उपचार से जुडी जानकारी से सबको अवगत कराया जाएगा। 

कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर के गोल्डन ट्यूलिप होटल, सरदारपुरा में शाम 4 बजे रखा गया है। तो आइये! ज्यादा से ज्यादा मात्रा में भाग लेकर इस मुहिम का हिस्सा बने एवं जागरूकता को जन-जन तक फेलाये। जानकारी के लिए संपर्क करे +91 9116170338
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal