कुम्हेर हत्याकांड की कड़ी निंदा, आंदोलन की चेतावनी


कुम्हेर हत्याकांड की कड़ी निंदा, आंदोलन की चेतावनी

विप्र फाउण्डेशन, उदयपुर शाखा की आपात बैठक में कुम्हेर (भरतपुर) में दो ब्राह्मणों की नृ

 

विप्र फाउण्डेशन, उदयपुर शाखा की आपात बैठक में कुम्हेर (भरतपुर) में दो ब्राह्मणों की नृशंसा हत्या पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध शीघ्र कडी कार्यवाही की मांग की गई।

आज पंडित धर्मशाला स्थित विप्र फाउण्डेशन के कार्यालय में हुई बैठक में संस्था के संभागीय पर्यवेक्षक जगदीश चन्द्र आचार्य (बंगलौर) के मुख्यातिथ्य प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोड़, प्रदेश सचिव के.के. शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य व हिम्मत लाल नागदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त आशय का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि बैठक में वक्ताओं ने इस हत्याकांड पर सरकार से गंभीर रूख अख्तियार करने की मांग की। कार्यवाही में कौताही बरतने पर वक्ताओं ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।

बैठक में महासचिव हरिश आर्य ने 16 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले विप्र महाकुम्भ की जानकारी दी। आर्य ने बताया की उदयपुर में विप्र महाकुम्भ को लेकर विप्रजनों में भारी उत्साह हैं।

बैठक में नटवरलाल शर्मा, गोपाल शास्त्री, राजकुमार पारीक, हरिशंकर तिवारी, श्यामसुन्दर मोड़, अम्बालाल नागदा, विजयप्रकाश विप्लवी, प्रदीप श्रीमाली, सत्यनारायण गौड़, आदित्य पाण्डे, नाथुलाल नन्दवाना, विनोद बिहारी याज्ञिक, यशवंत पुजारी, मोतीलाल शर्मा ने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता हिम्मतलाल नागदा ने की।

अंत में दो मिनट का मौन रखकर कुम्हेर (भरतपुर) के दिवंगत ब्राह्मणों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags