मेवाड़ की रोशनी मिस मॉडल ऑफ राजस्थान की दमदार प्रतिभागी


मेवाड़ की रोशनी मिस मॉडल ऑफ राजस्थान की दमदार प्रतिभागी

उदयपुर संभाग के डूँगरपुर के पाडवा की रहने वाली रेशनी बारोट आगामी 6 मई को ऐपेक्स एमआई की और से उदयपुर मे होने वाले मिस्टर मॉडल एंड मिस मॉडल आफ राजस्थान के फाईनल राउंड मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। फाईनल राउंड मे अपनी परफोरमेंस को लेकर रोशनी काफी उत्साहीत है। मिस मॉडल ऑफ राजस्थान के फाईनल में जगह बना चुकी रोशनी इस शॉ में एक दमदार प्रति

 
मेवाड़ की रोशनी मिस मॉडल ऑफ राजस्थान की दमदार प्रतिभागी

उदयपुर संभाग के डूँगरपुर के पाडवा की रहने वाली रेशनी बारोट आगामी 6 मई को ऐपेक्स एमआई की और से उदयपुर मे होने वाले मिस्टर मॉडल एंड मिस मॉडल आफ राजस्थान के फाईनल राउंड मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। फाईनल राउंड मे अपनी परफोरमेंस को लेकर रोशनी काफी उत्साहीत है। मिस मॉडल ऑफ राजस्थान के फाईनल में जगह बना चुकी रोशनी इस शॉ में एक दमदार प्रतिभागी की जगह बनाये हुए है। रोशनी अपने मॉडलिंग केरियर की शुरुआत में रस्म वूमन क्लॉथ शॉप और गौरिज मेक ऑवर स्टाईल स्टूडियों के लिए ब्रांडीग भी कर चूकी है।

रोशनी ने बताया कि एपेक्स एमआई की ओर से राजस्थान के खूबसूरत चेहरे की तलाश में हो रहे मिस्टर एन्ड मिस मॉडल ऑफ राजस्थान का फाइनल मेगा शॅा 6 मई को होने जा रहा है। इस शॉ में अब तक राजस्थान के कई मॉडल्स अपना भाग्य आजमाने के लिए शॉ के विभिन्न राउंड में हिस्सा ले चुके है, ओर चयनित मॉडल्स फाइनल राउंड में अपना भाग्य आजमाएंगे। शॉ को लेकर अब मॉडल्स में छुपे टेलेंट को भी टटोला जा रहा है। 6 मई को होने वाले फाइनल शॉ से पहले उदयपुर के अशोका पैलेस में टेलेंट राउंड हुआ जहाँ मॉडल्स ने डांस, सिंगिंग जैसी कई प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया।

टेलेंट राउंड में भी रोशनी ने स्वस्थ रहने की सीख देते हुए हालासन योग करके दिखाया जो अपने आप मे इस तरह के मंच पर एक अनूठा टेलेंट है। शॉ के फाइनल इवेंट से पहले मॉडल्स का फोटो शूट भी किया गया इसके साथ ही सडा डांस एकेडमी की ओर से सभी मॉडल्स को डांस वर्कशॉप भी दी गई।

मेवाड़ की रोशनी मिस मॉडल ऑफ राजस्थान की दमदार प्रतिभागी

रोशनी का कहना है कि जिसमे भी काबलियत होगी वो इस खिताब को अपने नाम करेगा और अगर वो मिस मॉडल ऑफ राजस्थान का ताज पहनती है तो ये उसके परिवार और खुद उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी जिसके लिए वो हर राउंड में अपना बेस्ट से बेस्ट देने की कोशिश कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags