मज़बूत जीएसटी देंगे देश को: मनीष सिसोदिया
बैठक में शामिल होने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बिहार तेलगांना ओर कई राज्यों के वित्त मंत्री भी उदयपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ किया कि महाराणा प्रताप की इस धरती पर होने वाली इस चर्चा से सकारात्मक निष्कर्ष निकलने के साथ मजबूत जीएसटी देश को देने में मदद मिलेगी। मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बिल से व्यापारियों को कैसे फायदा हो इस पक्ष को देखते हुए बिल को तैयार किया जा रहा है।
जीएसटी काउंसिल की 10वीं दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक शनिवार से उदयपुर में शुरू होगी। बैठक में शामिल होने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बिहार तेलगांना ओर कई राज्यों के वित्त मंत्री भी उदयपुर पहुंच गए हैं।
जीएसटी काउंसिल की 10वीं दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक शनिवार से उदयपुर में शुरू होगी। इस बैठक में वित्तमंत्री अरूण जेटली भी शामिल होंगे। 18 ओर 19 फरवरी को उदयपुर में होने वाली इस बैठक में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों के वित्तीय मंत्री और वित्तीय सचिवों के साथ वित्त विभाग के आला अधिकारी उदयपुर पंहुचने लग गए हैं। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर मंत्रियों ओर अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। वहीं कलेक्टर सहित अधिकारियों का पूरा प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं के मद्देनजर एयरपोर्ट पर तैनात था।
बैठक में शामिल होने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बिहार तेलगांना ओर कई राज्यों के वित्त मंत्री भी उदयपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ किया कि महाराणा प्रताप की इस धरती पर होने वाली इस चर्चा से सकारात्मक निष्कर्ष निकलने के साथ मजबूत जीएसटी देश को देने में मदद मिलेगी। मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बिल से व्यापारियों को कैसे फायदा हो इस पक्ष को देखते हुए बिल को तैयार किया जा रहा है। वहीं बिहार के टेक्सेशन मंत्री बृजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी बैठक के दौरान बिल में किए जाने वाले बदलावों पर चर्चा करने की बात कही।
Source : Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal