झनकार और वाणिज्यम का आगाज़
सु वि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के वार्षिक उत्सव आज से शुरू हो चुके है। सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय का उत्सव झनकार 2012 के साथ वाणिज्य महाविद्यालय रंग रंग कार्यक्रम वाणिज्यम भी आज प्रारंभ हुआ छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया।
सु वि वि के विभिन्न संकायों के वार्षिक उत्सव आज से शुरू हो चुके है। सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय का उत्सव झनकार 2012 के साथ वाणिज्य महाविद्यालय रंग रंग कार्यक्रम वाणिज्यम भी आज प्रारंभ हुआ छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया।
झनकार-2012 उत्सव का आगाज
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविध्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के छात्रसंघ द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव झनकार-2012 की शुरुआत हुई। उत्सव की घोषणा छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश भोई द्वारा की गई और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी हरीप्रसाद शर्मा, कुलपति आई.वी त्रिवेदी और डीन शरद श्रीवास्तव रहे, ए.डी.एस.डब्लू गिरधारी सिंह कुम्पावत रहे।
पहले दिन छात्रसंघ द्वारा रंगोली, ड्राइंग, मेहंदी, एक्सटेमपोर, क्विज, फ़ूड फेस्ट, कविता, झनकार और कॉलेज जीवन पर फोटोग्राफी, फ.डी.आई के विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई। छात्रों ने अलग अलग कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया
रंगोली और मेहंदी से शुरू हुआ वाणिज्यम
मोहनलाल सुखाडिया युनिवर्सिटी के वाणिज्य महाविद्यालय में छात्र सघं के तत्वाधान में तीन दिवसीय ‘वाणिज्यम’ कार्यक्रम की शुरूआत हुर्इ।
कार्यक्रम की शुरूआत शहर विधायक सज्जन कटारा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, प्रोफेसर विजय श्रीमाली व छात्र सघं अध्यक्ष जितेन्द्र सिह शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलन से की। पहले दिन प्रतिभागीयों द्धारा मेहन्दी प्रतियोगिता के साथ रगोंली बनार्इ गर्इ।
इसके साथ पूरे दिन कर्इ कार्यक्रम हुए जिसके अन्दर फेस पेटिंग, पोस्टर मेकिंग, व स्पॉट पेंटिंग का आयोजन चलता रहा। मेहन्दी प्रतियोगता में 19 व रगोंली मे 50 प्रतिभागीयो ने भाग लिया।
फोटो: राहुल सोनी
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal