टेक्नो NJR के डायरेक्टर को चाकू मारकर छात्र ने आत्महत्या की


टेक्नो NJR के डायरेक्टर को चाकू मारकर छात्र ने आत्महत्या की

उदयपुर के टेक्नो इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को संस्था के डायरेक्टर शेखर व्यास को उसी के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भाविक जैन ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पहले तो छात्र चाक़ू मारकर घटनास्थल से फरार हो गया, बाद में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर छात्र ने खुद भी आत्महत्या कर ली। बताया जाता है की छात्र भाविक जैन चौथे सेमेस्टर में आईटी सेक्शन में अध्ययनरत है।

 
टेक्नो NJR के डायरेक्टर को चाकू मारकर छात्र ने आत्महत्या की

छात्र भाविक जैन का शव पुलिस द्वारा अमराई घाट से बरामद किया गया

उदयपुर के टेक्नो इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को संस्था के डायरेक्टर शेखर व्यास को उसी के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भाविक जैन ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पहले तो छात्र चाक़ू मारकर घटनास्थल से फरार हो गया, बाद में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर छात्र ने खुद भी आत्महत्या कर ली। बताया जाता है की छात्र भाविक जैन चौथे सेमेस्टर में आईटी सेक्शन में अध्ययनरत है।

टेक्नो NJR के डायरेक्टर को चाकू मारकर छात्र ने आत्महत्या की

Director – Techno NJR

घटना दोपहर के समय हुई है जहाँ डायरेक्टर अपने कमरे में बैठे हुए थे, उसी वक़्त छात्र ने डायरेक्टर व्यास पर चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया। घटना का पता चलते ही कॉलेज में अफरा तफरी फ़ैल गई। डायरेक्टर व्यास की गीतांजलि हॉस्पिटल ले जाया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद फ़ौरन सुचना मिलने पर हिरन मगरी पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुँचने के पहले ही हमलावर छात्र घटनास्थल से फरार हो गया।

घटस्थल से फरार छात्र भाविक जैन ने पिछोला स्थित अमराई घाट पर जाकर झील ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पानी से बाहर निकाला। संभवतया छात्र ने डर के मारे आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags