MPUAT में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियाँ प्रारम्भ


MPUAT में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियाँ प्रारम्भ

छात्रसंघों के चुनाव सूचना के साथ ही विश्वविद्यालय में आचार संहिता लागू

 
College Level Convocation of MPUAT

उदयपुर 17 अगस्त 2022। राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के छात्र कल्याण निदेशालय ने संशोधित कार्यक्रमानुसार 26 अगस्त 2022 को छात्रसंघ चुनाव आयोजन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

14 अगस्त, 2022 को विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ के साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रसंघों के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई। छात्रसंघों के चुनाव सूचना के साथ ही विश्वविद्यालय में आचार संहिता लागू हो गई है तथा सभी छात्रों, प्रत्याशियों द्वारा इसकी पालना सुनिश्चित करने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। आचार संहिता के उल्लंघन पर विश्वविद्यालय द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने तथा संबंधित प्रत्याशियों को चुनाव के अयोग्य भी घोषित किया जा सकेगा।

 21 अगस्त 2022 को मतदान सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा तथा 22 अगस्त 2022 प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक विभिन्न पदों यथा अध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव-कोषाध्यक्ष तथा शोध छात्र प्रतिनिधि हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। दिनांक 23 अगस्त, 2022 को प्रत्याशियों की नाम वापस लेने के बाद अन्तिम सूची जारी की जावेगी तथा 26 अगस्त 2022 को सुबह 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक छात्र अपने-अपने महाविद्यालयों में मतदान कर सकेंगे। 27 अगस्त, 2022 को प्रातः मतगणना के पश्चात् परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।
 

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉं. मुरतजा अली सलोदा द्वारा चुनाव हेतु महाविद्यालयों के लिए निर्वाचन अधिकारी तथा मतगणना हेतु समिति का गठन किया गया। चुनाव छात्रसंघ के संविधान, लिंगदोह कमेटी व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराये जायेगे । इस हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश सभी संघटक महाविद्यालयों को भेजे गये है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal