ओडिशा का छात्र बड़ी तालाब में डूबा
बड़ी तालाब पर पिकनिक मानते हुए ओडिशा के धौलगिरि निवासी 21 वर्षीय देवाशीष पुत्र मनोज कुमार मिश्रा गहरे पानी में डू.बकर मर गया। भारत भ्रमण को निकला यह छात्र 29 जून को उत्तराखंड से उदयपुर आया हुआ था। उक्त छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला (ओडीशा) में अध्ययनरत है।
बड़ी तालाब पर पिकनिक मानते हुए ओडिशा के धौलगिरि निवासी 21 वर्षीय देवाशीष पुत्र मनोज कुमार मिश्रा गहरे पानी में डू.बकर मर गया। भारत भ्रमण को निकला यह छात्र 29 जून को उत्तराखंड से उदयपुर आया हुआ था। उक्त छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला (ओडीशा) में अध्ययनरत है।
पुलिस के अनुसार छात्र देवाशीष उदयपुर के लालघाट स्थित होटल में रुका हुआ था। होटल में रुके हुए अन्य 18 विदेशी सैलानियों और होटल के स्टाफ के साथ देबाशीष भी बड़ी तालाब पर पिकनिक मनाए पहुंचा, बड़ी तालाब में पिकनिक के दौरान सभी सैलानी के साथ देबाशीष भी झील में कूद गया। गहराई में जाने पर डूब गया। इस पर वह मौजूद लोगो ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए। करीब घंटे भर के मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो ने देवाशीष के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने देवाशीष के शव के मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को भी खबर कर दी है
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal