छात्रसंघ चुनाव: मतदान प्रक्रिया संपन्न, अब नतीजों का इंतज़ार
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान आज संपन्न हुए। चुनावों को लेकर विद्यार्थियों में वोटिंग का उत्साह देखा ग
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान आज संपन्न हुए। चुनावों को लेकर विद्यार्थियों में वोटिंग का उत्साह देखा गया। जानकारी के मुताबिक मतदान का प्रतिशत लगभग 50 फीसदी रहा है।
बताया जा रहा है कि आर्ट्स कॉलेज, साइंस कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय सहित कुल 13 बूथ पर मतदान हुए हैं। आज सुबह 8 बजे से 1 बजे तक लगभग 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। इससे पूर्व में भी जानकारों के द्वारा कहा जा रहा था कि, कुल 50 से 55 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद थी। चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से ही कैंपस में भारी संख्या में छात्रों का जुटने शुरू हो गए थे।
विश्वविद्यालय के साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और अन्य कॉलेजों में वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जबकि गृह महाविद्यालय में चुनाव के नतीजे घोषित भी कर दिए गए हैं। घोषित नतीजों के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रीती वाजपेयी और महसचिव पद पर तन्वी खुराना एंव संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर यशश्री निर्वाचित हुई हैं।
आज सुबह सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया अब तक शांतिपूर्ण रही है। कॉलेजों में छात्रों की मतदान के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं एंव किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर के सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस की तैनाती की गई है।
केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए छात्र संघर्ष समिति के अमित पालीवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जितेंद्र सिंह शक्तावत और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के श्रीकांत श्रीवास्तव मैदान में हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal