
कल 17 दिसम्बर को बी.एन कॉलेज के छात्र
जयपाल सिंह मेडतिया की हत्या के विरोध में गुस्साए राजपूत समाज, कॉलेज छात्र व मृतक के परिजनों ने आज सुबह मृतक के शव का पोस्ट मार्टम करवाने पर सहमत हो गए, इस मौके पर राजपूत समाज सहित सैकड़ो छात्र अस्पताल परिसर में मौजूद थे। मृतक के पिता व रिशतेदार शव को लेकर अपने निवास पदमपुरा, पाली के लिए रवाना हो गए। कल शाम को जैपाल सिंह की याद में बी एन ग्राउंड में एक शोक सभा रखी गयी है। राजपूत समाज के वरिष्ट नागरिक मनोहर सिंह ने सभी समाज बंधुओ व छात्रों को बताया कि उनके द्वारा की गई मांगो को प्रशासन ने पूरी करने का आश्वासन दिया है, तथा मृतक के पिता को चिकित्सा सुविधा मुहया करवाने के आदेश भी दे दिए है। मनोहर सिंह ने सभी छात्रों व समाज के लोगो को शांति बरतने की अपील की।
परन्तु इसी दौरान कुछ छात्रों ने मोर्चरी से निकल कर कोर्ट चोराहे को जाम कर नारेबाजी करते हुए टायर जलाने का प्रयास किया, जिसपर पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया तथा कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। इसी दौरान कुछ समय बाद बी.एन कॉलेज के सामने छात्रों ने उत्पात मचाते हुए वह खड़े पुलिस जाब्ते पर पथराव किया, पुलिस को यहा भी बल प्रयोग कर छात्रों को शांत करना पडा, तथा कुछ को हिरासत में लिया । छात्र जयपाल की हत्या के विरोध में आज केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोरना सहित सभी छात्र नेताओ ने शहर के सभी कॉलेजो को बंद करवाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, तथा कॉलेज के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।