राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र छात्राए
संयोजक डाॅ. निरू राठोड ने बताया कि मधुर आवाज मे बॉलीवुड सोंग की प्रस्तति के साथ राजस्थानी व पंजाबी रिमिक्स तथा इंडो वेस्टर्न फ्यूजन देखने को मिला, काला चश्मा, डीजे वाले बाबु मेरा गाना चला दे, किची है कलाईयां, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागीन डांस, कालियों कुंद पडियो, एकल डांस, समूह डांस, मिरिकरी, पधारो म्हारे देश, म्हारी घूमर छे, पीली लुगड़ी रो, पंछिडा रे..., निम्बुडा - निम्बुडा एवं देश भक्ति गीतों पर छात्र छात्राए खुब थिरके।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, विश्वविद्यालय के संघटक प्रबंध अध्ययन संस्थान के सभागार में बुधवार को छात्र छात्राओ की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयेाजन किया गया। जिसमें आयुषी लोढ़ा मिस फ्रेशर एवं दिगांत दवे मिस्टर फ्रेशर को चुना गया तथा मिस्टर फेयरवेल राजेन्द्र सिंह देवड़ा, मिस फेयरवेल पुजा भट्ट बनें।
समारेाह की अध्यक्षा करते हुए प्रो. अनिता शुक्ला ने कहा कि फ्रेशर पार्टी नये एवं पुराने छात्रों को एक दूसरे को जानने का मौका देती है तथा अपने मन में पनपे संकोच का दूर करने का अवसर देती है। समारोह का संयोजन ऋतिका जैन, फाल्गुनी सुयल, सिवांघी सोनी ने किया व धन्यवाद डाॅ. शिल्पा कंठालिया ने दिया।
जम कर थिरके छात्र छात्राएं:- संयोजक डाॅ. निरू राठोड ने बताया कि मधुर आवाज मे बॉलीवुड सोंग की प्रस्तति के साथ राजस्थानी व पंजाबी रिमिक्स तथा इंडो वेस्टर्न फ्यूजन देखने को मिला, काला चश्मा, डीजे वाले बाबु मेरा गाना चला दे, किची है कलाईयां, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागीन डांस, कालियों कुंद पडियो, एकल डांस, समूह डांस, मिरिकरी, पधारो म्हारे देश, म्हारी घूमर छे, पीली लुगड़ी रो, पंछिडा रे…, निम्बुडा – निम्बुडा एवं देश भक्ति गीतों पर छात्र छात्राए खुब थिरके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal