सांस्कृतिक संध्या ‘रिद्म 2018’ में राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र छात्राए


सांस्कृतिक संध्या ‘रिद्म 2018’ में राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र छात्राए

गुलाबी आंखे जो तेरी देखी, लट पट - लट पट कमर कामरी, डीजे वाले बाबु मेरा गाना चला दे, लुंगी डांस - लुंगी डांस, चप्पा - चप्पा चरखा चले, पल्लो लटके, पीली लुगड़ी रो, किची है कलाईयां, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागीन डांस, कालियों कुंद पडियो, एकल डांस, समूह डांस, मिरिकरी, पधारो म्हारे देश एवं देश भक्ति गीतों पर देर रात तक चले समारोह में छात्र छात्राए खुब थिरके, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पर्यावरण संरक्षण, समाज में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों को बंद करने का संदेश लिए कई प्रस्तुुतिया दी।

 
सांस्कृतिक संध्या ‘रिद्म 2018’ में राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र छात्राए

गुलाबी आंखे जो तेरी देखी, लट पट – लट पट कमर कामरी, डीजे वाले बाबु मेरा गाना चला दे, लुंगी डांस – लुंगी डांस, चप्पा – चप्पा चरखा चले, पल्लो लटके, पीली लुगड़ी रो, किची है कलाईयां, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागीन डांस, कालियों कुंद पडियो, एकल डांस, समूह डांस, मिरिकरी, पधारो म्हारे देश एवं देश भक्ति गीतों पर देर रात तक चले समारोह में छात्र छात्राए खुब थिरके, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पर्यावरण संरक्षण, समाज में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों को बंद करने का संदेश लिए कई प्रस्तुुतिया दी।

अवसर था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्यापेथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्याॅ ‘‘रिद्म 2018 ’’ का। प्रभारी डाॅ. लीली जैन ने बताया कि समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ. वीना सनाढ्य जोईंट डायरेक्टर हायर एज्यूकेशन, प्रमुख, प्रतापनगर थाना प्रभारी हनुमंत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, समारोह अध्यक्ष कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने किया।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने भावी चिकित्सको का आव्हान किया कि अपने केरियर में आने वाली हर कठिनाईयों का खुल कर सामना करें एवं इसकी कार्य की शुरूआत गांवों से करें। उन्होने कहा कि देश की 70 प्रतिशत से ज्यादा की आबादी आज भी गरीबी की जीवन रेखा से निचे जी रही है और ग्रामीण अंचलों में अपना जीवन यापन कर रही है। समारोह में अतिथियों द्वारा महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ रहे छात्र छात्राओं स्मृृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रारंभ में प्राचार्य डाॅ. अमिया गोस्वामी ने अतिथियों का स्वागत करते समारोह की जानकारी दी। संचालन डाॅ. बबीता रशीद, डाॅ. नवीन विश्नोई, डाॅ. मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया जबकि आभार डाॅ. राजन सूद ने दिया। इस अवसर पर प्रकाश धाकड, डाॅ. एजाज हुसैन, डाॅ. अजीता रानी सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags