कॉमर्स ओलिंपियाड परीक्षा में उमड़े छात्र


कॉमर्स ओलिंपियाड परीक्षा में उमड़े छात्र

पेसिफिक विश्व्विधायालय के पेसिफिक इंस्टीटयूट आफ बिजनेस स्टडीज कोलेज व सोजतिया ग्रुप आफ एजुकेशन की ओर से आज संभाग स्तरीय कॉमर्स ओलिंपियाड परीक्षा आयोजित की गयी इसमें हजारों छात्रों की भीड़ उमड़ी। छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खूब दिमागी घोड़े दौड़ाए। पेसिफिक युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने कहा कि इस […]

 
कॉमर्स ओलिंपियाड परीक्षा में उमड़े छात्र

पेसिफिक विश्व्विधायालय के पेसिफिक इंस्टीटयूट आफ बिजनेस स्टडीज कोलेज व सोजतिया ग्रुप आफ एजुकेशन की ओर से आज संभाग स्तरीय कॉमर्स ओलिंपियाड परीक्षा आयोजित की गयी इसमें हजारों छात्रों की भीड़ उमड़ी। छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खूब दिमागी घोड़े दौड़ाए।

पेसिफिक युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने कहा कि इस ओलिंपियाड का आयोजन छात्रों में वाणिज्य के प्रति जागरुकता लाने एवं उचित मार्गदर्षन प्रदान करने के उद्देष्य से किया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि पेसिफिक विश्वविधालय सामाजिक सरोकार तथा विधार्थियों के करियर को नर्इ उचार्इयां देने को हमेशा तत्पर रहेगा।

सोजतिया क्लासेज के फाउण्डर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि पिछले 11 सालों से हो रहे इस आयोजन में हर साल प्रतियोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार की परीक्षा में 11 वीं तथा 12 वीं में अध्ययनरत वाणिज्य के विधार्थियों का जबरदस्त उत्साह देखा गया। उदयपुर शहर में दो केन्द्रों एवं सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तथा जवाहर जैन शिक्षण संस्थान में परीक्षा आयोजित की गयी तथा पाली एवं सिरोही जिलों के साथ-साथ उदयपुर संभाग के डूंगरपुर ,बांसवाड़ा,चित्तौडगढ़ एवं राजसमंद में लगभग साठ से ज्यादा सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें 35,000 छात्रों ने परीक्षा दी ।

कॉमर्स ओलिंपियाड परीक्षा में उमड़े छात्र

सोजतिया क्लासेज के निदेषक डा.महेन्द्र सोजतिया ने कहा कि प्रोफेशनल कोर्स सी.ए.सी.एस. के साथ ही विधार्थियों का रूझान एम.बी.ए. की तरह ही बढ़ रहा है उन्होंने इसके लिए विधार्थियों की व्यकितत्व विकास तथा ग्रुमिंग पर जोर दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सीनियर तथा जुनियर वर्ग का परिणाम 10 दिन में घोषित कर दिया जायेगा तथा सीनियर वर्ग में पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को पुरस्कार स्वरुप दस, पांच, तीन, दो एवं एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा ।

सोजतिया क्लासेज के निदेषक सी.ए. राहुल बड़ाला ने बताया कि प्रत्येक स्कूल स्तर पर भी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विधार्थियों कर 50,30 और 20 प्रतिशत छात्रवृतित प्रदान की जायेगी तथा प्रत्येक प्रतिभागी को एक हजार रुपये का गिफ्ट वाऊचर दिया जायेगा।

कॉमर्स ओलिंपियाड परीक्षा में हिस्सा लेने आई अर्चना शर्मा ने कहा कि इस परीक्षा से मुझे सी.ए. करने की प्रेरणा मिली। यह पेसिफिक युनिवर्सिटी का विधार्थियों के भविष्य के लिए अच्छा प्रयास है। गौरव जैन सोजतिया क्लासेज और पी.आर्इ.बी.एस. के साझे में हुर्इ इस परीक्षा से मेरी प्रोफेशनल कोर्सेज की ओर रूचि बढ़ी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags