रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया विद्यार्थियों ने
नवोदित शिक्षा समिति द्वारा संचालित सीसारमा स्थित कृष्णा महिला टीचर्स टे्रनिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा वनशाला शिविर के तीसरे दिन आज शिविरार्थियों ने मण्डफिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान में ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देते हुए एक रैली निकाल निकाली।
नवोदित शिक्षा समिति द्वारा संचालित सीसारमा स्थित कृष्णा महिला टीचर्स टे्रनिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा वनशाला शिविर के तीसरे दिन आज शिविरार्थियों ने मण्डफिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान में ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देते हुए एक रैली निकाल निकाली।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अश्विनी कुमार गौड ने बताया कि रैली में छात्राएं स्वच्छता का संदेश देती हुए तख्तियंा ले कर चल रही थी। छात्राएं गगनभेदी नारों के साथ स्वच्छ गांव-स्वच्छ भारत का आव्हान कर रही थी। रैली का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा लगाये गये अलग-अलग कृतियों के मुखौटे रहे। इससे रैली एक कार्निवल के रूप में दिखाई दे रही थी। रैली का नेतृत्व कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक हितेष गौड,प्राचार्य डॉ.अश्विनी कुमार गौड एंव महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने किया।
रैली के बाद कॉलेज एंव सिंधी बजार उदयपुर स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के साझे में आयोजित चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को आयुर्वेदक जड़ी-बुटियों से तैयार काढ़ा वितरीत किया गया। इससे 1 हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए।
ग्रामीणों को चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने वार्ता के माध्यम से विभिन्न बीमारिेयंा में काम आने वाले नुस्खे एवं उपचार बताये। इस अवसर पर उदयपुर मण्डल आयुर्वेद उपनिदेशक धाकड़ ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला। संायकालीन सत्र में सांस्कृितक संध्या में मरूधरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक आत्रेय,शाखा प्रबन्धक गुप्ता विशिष्ठ अतिथि थे जबकि अध्यक्षता हितेश गौड ने की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal