युवा महोत्सव ‘उत्साह 2017’ मे झूमे स्टूडेंट्स
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव उत्साह-2017 के अंतिम दिन एमएलएसयू के विवेकानन्द सभागार में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन व समापन तथा पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। छा़त्र कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं केन्द्रीय छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव उत्साह-2017 के समापन व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर […]
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव उत्साह-2017 के अंतिम दिन एमएलएसयू के विवेकानन्द सभागार में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन व समापन तथा पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
छा़त्र कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं केन्द्रीय छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव उत्साह-2017 के समापन व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने छात्र एवं छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण के साथ उसे प्राप्त करने के लिये जीवन मे कठोर परिश्रम की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारे देश मे उतसवो का बड़ा महत्व है इनसे हमारे जीवन मे उत्साहवर्धन व तनाव मे कमी आती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक श्री फूल सिंह मीणा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ऊमा शंकर शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अभिभाषण मे युवा महोत्सव उत्साह-2017 के आयोजन की बधाई देते हुए सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता बताई। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे विजयी रहे विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की कामना की।
युवा महोत्सव के प्रथम दिन स्किट (व्यंग्य रचना) एवं एकाभिनय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की पहली प्रतियोगिता स्किट (व्यंग्य रचना) में कुल चार प्रस्तुतियॉं दी गई, जिसमें कश्मीर में आतंकवाद एवं अलगाववाद, कन्या शिशु हत्या एवं नारी उत्पीड़न, शराबखोरी एवं नशीली दवाओं का सेवन तथा वृद्धावस्था में परिवारजनों की उपेक्षा आदि विषयों पर सटीक अभिनय द्वारा सामाजिक सन्देश प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की दूसरी प्रतियोगिता एकाभिनय में कुल सात प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियॉं दी जिसमे नशाखोरी, धार्मिक साम्प्रदायिकता, पर्यावरण असन्तुलन व प्रदूषण, घरेलू हिंसा, बालश्रम, मृत्युभोज एक सामाजिक कुरीति आदि पर छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना भावपूर्ण अभिनय किया। दिनांक 29 अप्रैल को सी.टी.ए.ई. में फाइन आर्टस इवेन्टस, रंगोली, पोस्टर मेंकिग, कार्टुनिगं आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा अपरान्ह में डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में साहित्यिक गतिविधियों में वाद-विवाद, आषुभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
अन्तिम दिन आयोजित रंगमंचीय विधाओं, स्किट, एकाभिनय, गायन एवं नृत्य की एकलगान, समूहगान, एकलनृत्य, समूहनृत्य एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां इतनी आकर्षक रहीं कि उन्होंने निर्णायकों एवं सभागार में उपस्थित श्रोताओं को सम्मोहित कर दिया।
इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, डॉं. सुमन सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी, डॉं. वीरेन्द्र नेपालिया एवं सभी महाविद्यालयों के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं प्राध्यापक आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पारितोषिक वितरण समारोह मे निम्न विद्यार्थियों व महाविद्यालयों को सफल रहने पर पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं स्म्ति चिन्ह भेंट किये गये-
फाईन आर्ट प्रतियोगिताएॅ रंगोली – रिंकु चौहान, आर. सी. ए. कार्टुनिंग एवं पोस्टर निर्माण – हिमांशु एवं आयुष, सीटीएई वाद-विवाद- गार्गी पुरी , सीटीएई आशुभाषण – खुशबु भाटी, आर. सी. ए. थियेटर प्रतियोगिताएॅ स्किट – मोहित पालीवाल एवं समूह एवं टीम, आर. सी. ए. एकाभिनय – मोहित पालीवाल आर. सी. ए. रंगमंचीय विधाओ मे, सीटीएई एकल गान – रश्मि डुंगरपाल, गृह विज्ञान समूहगान – मयूर दवे एवं समूह, आर. सी. ए. एकल नृत्य- रागिनी, सीटीएई समूह नृत्य- अर्पणा चौहान एवं साथी सीटीएई फैशन शो – पीयूष कुमार एवं नेहल जैन सीटीएई
जनरल चैम्पियन – सीटीएई महाविद्यालय ने जीती इवेन्ट चैम्पियनशिप – फाईन आर्ट्स एवं नृत्य प्रतियोगिताएॅ- सीटीएई साहित्यिक – सीटीएई एवं आरसीए संगीत एवं रंगमंचीय विधाओं में – आरसीए
कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान महाविद्यालय का प्राध्यापक डॉ. गायत्री तिवारी ने किया। कार्यक्रम मे केंद्रीय छात्र संघ महासचिव श्री पवन कुमार मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया व अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत करवाया। संयुक्त सचिव रोमान्शी सोनी ने सभी प्रतिभागियों व उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्र कल्याण अधिकारी डॉ सुमन सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्साह-2017 का आगाज 28 अप्रेल 2017 को युवा महोत्सव ’’उत्साह-2017’’ का शुभारम्भ राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के नूतन सभागार में हुआ । डॉं. सिंह ने त्रि-दिवसीय समारोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुऐ बताया कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शन का सुअवसर है। उन्होने छात्र-छात्राओं से इस अवसर पर उत्साह एवं अनुशासन बनाए रखने के लिऐ उनका आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal