विद्यार्थियों ने बढाया उदयपुर का मान
नये वर्ष में एमडीएस रेसोनेन्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने दोहरी सफलता प्राप्त कर 2013 वर्ष का स्वागत किया है। पलक जैन, कृति जोशी, साक्षी बाबेल (कक्षा 11वीं ) एवं अर्पित जैन (कक्षा 12वीं) ने एक बार फिर अपनी योग्यता को लोहा मनवाते हुए रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में सफलता प्राप्त की।
नये वर्ष में एमडीएस रेसोनेन्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने दोहरी सफलता प्राप्त कर 2013 वर्ष का स्वागत किया है। पलक जैन, कृति जोशी, साक्षी बाबेल (कक्षा 11वीं ) एवं अर्पित जैन (कक्षा 12वीं) ने एक बार फिर अपनी योग्यता को लोहा मनवाते हुए रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में सफलता प्राप्त की।
ये विद्यार्थी अब इण्डियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड की लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता होमी भाभा सेंटर ऑफ साइंस एज्युकेशन के नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के डिपार्टमेन्ट ऑफ एटोमिक एनर्जी के अन्तर्गत आयोजित की जाती है।
रेजोनेन्स के सेन्टर हेड अरुण श्रीमाली ने बताया कि एमडीएस रेसोनेन्स के कुल 8 विद्यार्थियों ने फिजिक्स व एस्ट्रोनोमी ओलम्पियॉड में उत्तीर्ण होकर उदयपुर का मान बढाया हैं। इसमें फिजिक्स ओलम्पियॉड में कुल 3 विद्यार्थी क्रमश: यश गुप्ता, कृति जोशी और अनिरूद्ध शर्मा, एस्ट्रोनोमी ओलम्पियाड में 4 विद्यार्थी क्रमश: पलक जैन, अनिरूद्ध शर्मा, यश गुप्ता और साक्षी बाबेल ने उपस्थिति दर्ज कराई। ये सभी एमडीएस व रेजोनेन्स उदयपुर के इन्टीग्रेटेड कार्यक्रम के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हैं।
श्रीमाली ने बताया कि रेजोनेन्स के प्री-मेडिकल परिक्षा की तैयारी कर रहे वसीम अहमद ने बॉयोलोजी ओलम्पियाड में उत्तीर्ण हो अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
एमडीएस की प्राचार्या डा. निधि माहेश्वरी ने बताया कि यह परीक्षा होमी भाभा सेंटर ऑफ साइंस एज्युकेशन के तत्वाधान में आयोजित विज्ञान संकाय में प्रतिभावन छात्रों को अलग मंच देने एवं खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान विषय के प्रति अभिरूचि दर्शाने के प्रयोजन से आयोजित की जाती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal