छात्रों ने जाना वर्षा जल संरक्षण कैसे करे
स्थानीय बॉयज आई.टी.आई. के प्लम्बर व अन्य छात्रों को छतो पर गिरने वाली वर्षा को कैसे बचाकर हेन्डपम्प, ट्युबवेल, ,कुए,बावडी को रिचार्ज करे यह वरिष्ठ चिकित्सक नशा मुक्ति एंव वर्षा जल के संरक्षण में लगे डॉ पी.सी. जैन ने आज यहा अपनी सी.डी. वार्ता के माध्यम से बताया।
स्थानीय बॉयज आई.टी.आई. के प्लम्बर व अन्य छात्रों को छतो पर गिरने वाली वर्षा को कैसे बचाकर हेन्डपम्प, ट्युबवेल, ,कुए,बावडी को रिचार्ज करे यह वरिष्ठ चिकित्सक नशा मुक्ति एंव वर्षा जल के संरक्षण में लगे डॉ पी.सी. जैन ने आज यहा अपनी सी.डी. वार्ता के माध्यम से बताया।
प्लम्बर जो इस काम मे लगे तो वे एक जनहित का कार्य करेंगें तो घर-घर में खुदे ट्युब वेल में वर्षा जल से पुनः भरण होने लगेगा; जिससे घटता भू जल स्तर और जहरीला होता भू जल पुनः ठीक होता जायेगा। जिस तरह से मोबाईल बेट्री का चार्जिगं होता हें उसी तरह इस सरल तकनीक से ( देवास फिल्टर) से भूजल निकालने के जल श्रोतो का पुनः भरण होता रहेगा।
भावी जल संकट की ओर ध्यान आकृष्ट करावें उन्होने बढती जल जनित बिमारियाँ जो भूजल स्तर कम होने से होती हैं। ऐसी बिमारीयाँ जैसे फ्लोरोसीस इत्यादि की ओर ध्यान दिलाकर इस वर्षा को व्यर्थ न बह जाने देने की अपील की।
उन्होने स्थानीय निकायों से भी अपील की कि इस कार्य में लगे प्लम्बरो को सम्मानित करे ताकि उनका उत्साह बढे। सभी ने मिलकर “ पाणी लो बचाले बरसा तमें”गीत मिलकर गाया एंव जल संरक्षण का संकल्प लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal