मात्स्यकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय के मात्स्यकि स्नातक चतुर्थ वर्ष के 65.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मात्स्यकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमो मे अध्ययन हेतु अखिल भारतीय कृषि प्रवेष परीक्षा-2015 उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय के मात्स्यकि स्नातक चतुर्थ वर्ष के 65.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मात्स्यकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमो मे अध्ययन हेतु अखिल भारतीय कृषि प्रवेष परीक्षा-2015 उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. ओ. पी. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मात्स्यकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमो मे अध्ययन हेतु अखिल भारतीय कृषि प्रवेष परीक्षा-2015: ऐ.आई.ई.ई.ऐ., महाविद्यालय के 65.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है।
उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण 15 मे से पॉंच विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुऐ अच्छी रैंक बनाई है जिस कारण इन्हें आई.सी.ऐ.आर. द्वारा प्रदान की जाने वाली कनिष्ठ अध्येतावृत्ति भी मिलेगी। महाविद्यालय की छात्रा ज्योति कुमारी ने सामान्य श्रेणी मे ऑल इण्डि़या स्तर पर तृतीय रैंक बनाई है जो कि महाविद्यालय के लिये हर्ष का विषय है। महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों क्रमशः चेतन ने एस.सी मे दूसरी, सुमन ने अ.पि.व. मे पांचवी, लखन ने जनजाति वर्ग मे छठी व राजपाल ने अ.पि.व. मे पच्चीसवीं रैंक प्राप्त की है।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 ओ.पी. गिल ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये विद्यार्थियों के उन्नत भविष्य की कामना की, उन्होने विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिये बधाई भी दी ।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत के साथ ही सी. आई.एफ.ई के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक ड़ॉ अतुल जैन व महाविद्यालय के शिक्षकों को भी जाता है जिनने विद्यार्थियांे को परीक्षा की तैयारी मे सहायता की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal