राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम


राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है।

 
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल हेतु वैज्ञानिकों की भर्ती एवं नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ) की संयुक्त परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई है । इसमे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के एक छात्र का चयन कृषि वैज्ञानिक परीक्षा पर व 22 विद्यार्थियों ने नेट परिक्षा मे सफलता हासिल की है।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओ.पी.गिल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कोटिषः बधाई देते हुए बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए नव वर्ष का तोहफा है उन्होने बताया कि पूरे उत्तरी भारत मे राजस्थान कृषि महाविद्यालय इकलौता कॉलेज है जहां के एक छात्र का चयन कृषि वैज्ञानिक पद पर और 22 विद्यार्थियों ने इस बार  एक साथ आई.सी.ए.आर. नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है यह विश्वविद्यालय के लिए हर्ष व गर्व का विषय है।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

जानकारी देते हुए कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस.आर मालू ने बताया कि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 23 विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, उन्होने सभी 23 विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

उन्होंने बताया कि इस वर्ष उद्यानिकी विभाग के श्री किषन कुमावत का चयन कृषि वैज्ञानिक पद पर व मोलिक्यूलर बायोलोजी विभाग के श्री राधेश्याम शर्मा, कु. दिव्या व्यास, दीपक शर्मा, विनित कस्वा, शस्य विज्ञान विभाग के श्री रामलाल जाट, पवन कटारा, रणवीर कुमार एवं कु. प्रियंक कुमावत, कीट विज्ञान विभाग के कमशः कु. कविता कुमावत, कु. शिवागी जोशी, विजय कुमार तिवारी, प्रकाश कुमार एवं दिनेश कच्छावा, पोध व्याधि विभाग के क्रमशः विनोद कुमार, कु. राजकुमारी, कु. पद्मिनी, निरंज सिंह तंवर, मुकेश कुमार एवं जगदीश तितरवाल इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग के रविकुमार मीणा, दुर्गाशंकर व कुमारी इन्दु राठौड़ तथा पौध प्रजनन विभाग के गोपाल लाल ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags