जिले के विद्यार्थियों ने लहराया राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में परचम


जिले के विद्यार्थियों ने लहराया राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में परचम

इंस्पायर अवार्ड की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उदयपुर जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया तथा राजस्थान के कुल चयनित 15 विज्ञान माडल्स में से उदयपुर जिले के पांच विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। जिले की टीम में कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

इंस्पायर अवार्ड की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उदयपुर जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया तथा राजस्थान के कुल चयनित 15 विज्ञान माडल्स में से उदयपुर जिले के पांच विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। जिले की टीम में कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

टीम के प्रभारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि, जयपुर के रा.बा.उ. मा. विद्यालय, आदर्शनगर में 20-21 सितम्बर को आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य भर से आए माडल्स में सें प्रथम स्थान पर उदयपुर के करण मीणा रहे। वहीं तीसरे स्थान पर दीपक शर्मा, पांचवें स्थान पर अनिता तेली, सातवें स्थान पर पूजा मेनारिया और पन्द्रहवें स्थान पर अर्पित सोमानी रहे।

प्रथम स्थान पर रहने वाले करण मीणा ने मेग्लेव ट्रेन के मॉडल में चुम्बकीय लेविटेशन द्वारा घर्षण कम कर करके कम ऊर्जा व खर्च में ट्रेन चलाने के सिद्धांत को प्रदर्शित किया, जबकि दीपक शर्मा ने ‘हेण्ड मिक्सर ग्राइंडर’ का मॉडल प्रदर्शित किया, जिसमें फूड प्रोंसेसिंग के साथ-साथ बिजली भी उत्पन्न की जा सकती है।

इस दोनो प्रोजेक्ट्स में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में प्रकाश जोशी और स्नेहलता सुहालका का योगदान रहा। बुझडा की छात्रा अनिता तेली ने अध्यापक जेबा खान के मार्गदर्शन में ऊर्जा संरक्षण पर एक शोध प्रयोजना प्रस्तुत की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags