विद्यापीठ के छात्रों ने तैयार किया आदर्श गांव का आधार
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से ढिकली गांव आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से ढिकली गांव आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
समन्वयक डॉ. वीणा द्विवेदी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत थे तथा अध्यक्षता डॉ. मंजू मांडोत ने की। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि छात्र अपने जीवन ऐसा कार्य करें जिससे अपना, अपने परिवार, विद्यालय एवं देश का नाम रौशन होवे। उन्होने कहा कि सोशल वर्क के विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन इस गांव में आये और यहां होने वाली समस्याओं को जाने तथा उनका सम्बंधित विभाग से इन समस्याओं का निस्तारण करवायें।
उन्होने कहा कि सोशल वर्क विद्यार्थियों का प्रथम कार्य ही यही होता है कि आम जन की समस्याओं को दूर करना है। अध्यक्षता करते हुए डॉ. मंजू मांडोत ने कहा कि सोशल वर्क के विद्यार्थी अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत करें ताकि आने वाले विधार्थी इसका अनुसरण कर सकें।
समन्वयक डॉ. वीणा द्विवेदी ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस दिवस में क्षेत्रवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव और कारणों, सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि की जानकारी दी साथ ग्रामिणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर चितरंजन नागदा, कृष्णकांत नाहर, घनश्याम सिंह भीण्डर, देवीलाल गर्ग, राजेन्द्र सिंह, सुमित चौधरी, धीरज सेन, खुशबू बारबर, नंदिनी कुंवर सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को अलग अलग ग्रुप विभिक्त कर दिया तथा उन्हें क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर सर्वे करवाया गया। जैसे गांव के अधिकांश व्यक्ति क्या कार्य करते है। उनका सामाजिक और आर्थिक स्तर क्या है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर वे कितना खर्च करते है। लड़कियों का विवाह कब होता है। कितने बच्चे अभी शिक्षा से वंचित है। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, घरों में शोचालय, इसी प्रकार 20 प्रकार की जानकारी ग्रामीणों से ली गई और उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाई जायेगी।
प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि ग्रामीणों को देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी, सरकारी योजनाअेां की जैसे भामाशाह कार्ड योजना क्या है, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, हर घर में शौचालय बनाने जैसी आदि की जानकारी नुक्कड़ नाटकों के द्वारा दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal