रक्तदान शिविर में लिया छात्र छात्राओं ने भाग
माँ गायत्री हॉस्पिटल व सरल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के नर्सिग व फिजयोथेरेपी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
माँ गायत्री हॉस्पिटल व सरल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के नर्सिग व फिजयोथेरेपी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
हॉस्पिटल के निदेशक अंकित शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 80 से अधिक लोगों ने भाग लेते हुये रक्तदान किया। रक्तदान शिविर डॉ. इकबाल हुसैन की याद में आयोजित किया जाता है।
वही दुसरी ओर जैन सोश्यल ग्रुप्स, उदयपुर द्वारा संचालित जे एस जी रक्तदान हेल्पलाईन की ओर से रविवार को टाउन हॉल में आयोजित ‘नाकोडा भैरव भक्ति संध्या‘ के दौरान रक्तदान के लिये संकल्प पत्र भरवाये गये। संध्या के दौरान 101 रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ स्वैच्छा से संकल्प भरे।
संस्था के समन्वयक आर. सी. मेहता ने बताया कि संस्था मे 600 से अधिक रक्तदाता सक्रिय भागीदारी निभाते हुये इससे जुडे हुए हैं।
हेल्पलाईन के सदस्यों के द्वारा लगातार रक्तदान किया जाता है। इस दौरान मुकेश जैन, यशवन्त कोठारी, मनोज मेहता, रालेन्द्र मोगरा, संजय सांखला, सतीश मारू सहि संस्थान के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal