छात्राओं ने लिया जन्मदिन पर पौधरोपण का संकल्प
पीवीए गार्डनिंग सोल्यूशन उदयपुर एवं थड़ीवाला कैफे नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में आज जगदीश चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 पौधें गमले सहित प्रदान किये।
पीवीए गार्डनिंग सोल्यूशन उदयपुर एवं थड़ीवाला कैफे नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में आज जगदीश चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 पौधें गमले सहित प्रदान किये।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गार्डनिंग सोल्यूशन के आकाशदीप वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं को उनका संरक्षण करने एवं भविष्य में अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगानें का संकल्प दिलाया। उन्होंने गार्डनिंग के बारें में बताया कि उच्च तकनीक का प्रयोग कर घर एवं खेती में गार्डनिग से बेहतर लाभ प्राप्त किये जा सकते है।
इस अवसर पर थड़ीवाला कैफे की अंकिता पारीख एवं नेहा पारीख ने बालिकाओं को जीवन में कोई भी कारोबार अपनाने की सलाह देते हुए बताया कि उन्होंने किस प्रकार जीवन में थड़ी का कैफे प्रारम्भ किया। इस कैफे में सिर्फ महिलाएं एवं निशक्तजन ही कार्य करते है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार हीन भावना का शिकार न होना पड़े। अब तक जोधपुर व उदयपुर में इसकी शाखायें खोलकर महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है। इन्होेंने बताया कि इस कैफे में निशक्तजन एवं जरूरतमंद को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे जीवन में आगे बढ़़ सकें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. नीना पाण्डे ने बालिकाओं को जीवन में सशक्त नारी बनने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शबनम चतुर्वेदी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal