छात्रसंघ चुनाव: एनएसयूआई की स्थिति अधर में


छात्रसंघ चुनाव: एनएसयूआई की स्थिति अधर में

छात्र संघ चुनाव में एक नया मोड़ सामने आया है। एनएसयूआई के उम्मीदवार दिनेश भोई ने चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे कर लिए हैं। भोई ने कहा था की, “मेरे ऍम ए की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की वजह से में चुनाव नहीं लड़ पाउगा। आगे पार्टी फेसला लेगी की मेरी जगह नया उम्मीदवार […]

 

छात्रसंघ चुनाव: एनएसयूआई की स्थिति अधर में

छात्र संघ चुनाव में एक नया मोड़ सामने आया है। एनएसयूआई के उम्मीदवार दिनेश भोई ने चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे कर लिए हैं। भोई ने कहा था की, “मेरे ऍम ए की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की वजह से में चुनाव नहीं लड़ पाउगा। आगे पार्टी फेसला लेगी की मेरी जगह नया उम्मीदवार कौन होगा”।

सुखाडिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा बताया गया की, “यूनिवर्सिटी की तरफ से ऐसा कोई रिजल्ट घोषित नहीं किया गया।

अभी तक एनएसयूआई का कोई प्रत्याशी घोषित न होने के कारण अब चुनावी टक्कर एबीविपि और सीएसएस के बिच रह गयी है। जिसके चलते दोनों संगठन जोर शोर से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

चुनाव के लिए संगठन छात्रों को आकर्षित करने के लिए पैसा पानी की तरह बहा रहे है एंव कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags