गांवों में सामाजिक बदलाव देखेंगे विद्यार्थी
लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 440 विद्यार्थी पीण्डवाणा के नजदीकी चार गांवों में सामाजिक, आर्थिक सर्वे करेगी। छात्र समूह के रूप में वीरवाड़ा, झाड़ोली, उंदारा व बावनवाड गांव मे पांच दिनों तक क्षेत्रवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव और कारणों, सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि का स्तर जानेंगे।
लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 440 विद्यार्थी पीण्डवाणा के नजदीकी चार गांवों में सामाजिक, आर्थिक सर्वे करेगी। छात्र समूह के रूप में वीरवाड़ा, झाड़ोली, उंदारा व बावनवाड गांव मे पांच दिनों तक क्षेत्रवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव और कारणों, सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि का स्तर जानेंगे।
साथ ग्रामिणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षित विद्यार्थियों के दल को सोमवार को प्रातः 7 बजे जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत एवं प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा, अधिष्ठाता अरूण पानेरी ने पांच दिवसीय आवासीय शिविर में भाग लेने के लिए जा रहे छात्र छात्राओं की बस को हरी झण्डी दिखा कर पीण्डवाडा के लिए रवाना किया।
इस दल के साथ 60 सदस्यीय शिक्षक दल भी गया है जो इन छात्राओं को प्रशिक्षित करेगा तथा उनके निर्देशानुसार टीम बनाकर आसपास के गांवो के लिए रवाना कर वहां का सर्वे किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ. शशि चितौडा, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. बलिदान जैन, डॉ’. कैलाश चौधरी, अमित दवे, रचना राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 440 सदस्यों में बीएड बाल विकास, बीएड, एम.एड. के छात्र छात्राए शामिल है।
यह होगा सर्वे में:-
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को अलग अलग ग्रुप विभिक्त कर दिया जाएगा तथा उन्हें क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर सर्वे करवाया जाएगा। जैसे गांव के अधिकांश व्यक्ति क्या कार्य करते है। उनका सामाजिक और आर्थिक स्तर क्या है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर वे कितना खर्च करते है। लड़कियों का विवाह कब होता है। कितने बच्चे अभी शिक्षा से वंचित है। इसी प्रकार 20 प्रकार की जानकारी ग्रामीणों से ली जायेगी और उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाई जायेगी।
यह दी जायेगी जानकारी:-
प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने बताया कि ग्रामीणों को देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी, सरकारी योजनाअेां की जैसे भामाशाह कार्ड योजना क्या है, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, हर घर में शौचालय बनाने जैसी आदि की जानकारी नुक्कड़ नाटकों के द्वारा दी जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal