छात्रों ने की निदेशक व्यास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना


छात्रों ने की निदेशक व्यास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

पिछले दिनों काॅलेज के एक छात्र द्वारा टेक्नो एनजेआर काॅलेज के एक छात्र द्वारा किये गये हमलें पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे निदेशक आर.एस.व्यास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की काॅलेज के सैंकड़ो छात्रों ने आज ईश्वर से कामना की।

 
छात्रों ने की निदेशक व्यास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

चाकूबाजी में घायल डायरेक्टर शेखर व्यास

पिछले दिनों काॅलेज के एक छात्र द्वारा टेक्नो एनजेआर काॅलेज के एक छात्र द्वारा किये गये हमलें पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे निदेशक आर.एस.व्यास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की काॅलेज के सैंकड़ो छात्रों ने आज ईश्वर से कामना की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि निदेशक व्यास हर समय विद्यार्थियों के हित में एवं उनके भविष्य को लेकर हमेशा चिन्तित रहते थे। वे किसी छात्र को डाटंते तो उसके पीछे उनकी कोई दुर्भावना नहीं वरन् उस छात्र के भविष्य की चिन्ता रहती है। वे हर समय छात्रों को अच्छे-बुरे के अनुभव से लाभान्वित करते थे। हम छात्रो की वजह से उन्हे आज ये दिन देखना पड़ रहा है।

उन्होेंने काॅलेज में एक अनुशासन बनाये हुआ था और अनुशासनहीन छात्र उन्हें कतई पसन्द नहीं थे। उनका कहना था कि अनुशासनहीन छात्र जीवन में कभी उन्नति नहीं कर सकता है।

छात्रों ने कहा कि व्यास की छवि को विपरीत तरीके से पेश किया गया है। उनको एक स्वच्छ और साफ दिल व्यक्ति को दुनिया के समक्ष कठोरता का प्रतीक बताया गया, जो गलत है। हम इसकी घोर निंदा करते है। इस शिक्षा के मन्दिर मे किसी ने अपने पिता समान गुरू को चोट पहुंचाई है ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags